ETV Bharat / state

महू में अंबेडकर जयंती पर बड़ा आयोजन, मुख्यमंत्री मोहन यादव हो सकते हैं शामिल - Ambedkar Jayanti Program in Mhow - AMBEDKAR JAYANTI PROGRAM IN MHOW

इंदौर जिले के महू में अंबेडकर जयंती के मौके पर हर वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा संभाग आयुक्त सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया है. राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अनुयाई पहुंचते हैं.

ambedkar jayanti program in mhow
महू में अंबेडकर जयंती पर आयोजित होगा कार्यक्रम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 7:46 AM IST

इंदौर. मध्यप्रदेश के महू में हर वर्ष अंबेडकर जयंती के मौके पर राज्य शासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. यह कार्यक्रम 13 और 14 अप्रैल को आयोजित होता है. महू डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में अलग-अलग हिस्सों से अनुयाई आते हैं. यहां 13 अप्रैल से ही अनुयायियों का पहुंचना शुरू हो जाता है.

अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा

इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह, एडीएम गौरव बेनल और एसडीम चरणजीत सिंह हुड्डा सहित आला अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया है. डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली स्मारक पर हजारों की संख्या में अनुयाई पहुंकर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करते हैं. इस आयोजन में शामिल होने वाले अनुयायियों के लिए शासन द्वारा ठहरने और भोजन की व्यवस्था की जाती है. शासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को शुक्रवार को अधिकारियों द्वारा अंतिम रूप दिया गया.

ये भी पढ़ें:

MP में एक बार फिर बोरवेल में जिंदगी, 60 फीट गहराई में गिरा 6 साल का मयंक, बनारस से NDRF टीम रवाना

दाल के ताजा रेट आपके उड़ा देंगे होश, जानिए आखिर क्यों लगी है दाल के दाम में आग

आ सकते हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव

लोकसभा चुनाव के चलते वर्तमान में आचार संहिता लागू है. ऐसे में शासन द्वारा आयोजन के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है. हालांकि, अब तक अंबेडकर जयंती के मौके पर आने वाले वीआईपी लोगों का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री बाबा साहब की जन्म स्थली पर माल्यार्पण करने पहुंच सकते हैं. अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यवस्थाओं के निर्देश दिए.

इंदौर. मध्यप्रदेश के महू में हर वर्ष अंबेडकर जयंती के मौके पर राज्य शासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. यह कार्यक्रम 13 और 14 अप्रैल को आयोजित होता है. महू डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में अलग-अलग हिस्सों से अनुयाई आते हैं. यहां 13 अप्रैल से ही अनुयायियों का पहुंचना शुरू हो जाता है.

अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा

इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह, एडीएम गौरव बेनल और एसडीम चरणजीत सिंह हुड्डा सहित आला अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया है. डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली स्मारक पर हजारों की संख्या में अनुयाई पहुंकर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करते हैं. इस आयोजन में शामिल होने वाले अनुयायियों के लिए शासन द्वारा ठहरने और भोजन की व्यवस्था की जाती है. शासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को शुक्रवार को अधिकारियों द्वारा अंतिम रूप दिया गया.

ये भी पढ़ें:

MP में एक बार फिर बोरवेल में जिंदगी, 60 फीट गहराई में गिरा 6 साल का मयंक, बनारस से NDRF टीम रवाना

दाल के ताजा रेट आपके उड़ा देंगे होश, जानिए आखिर क्यों लगी है दाल के दाम में आग

आ सकते हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव

लोकसभा चुनाव के चलते वर्तमान में आचार संहिता लागू है. ऐसे में शासन द्वारा आयोजन के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है. हालांकि, अब तक अंबेडकर जयंती के मौके पर आने वाले वीआईपी लोगों का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री बाबा साहब की जन्म स्थली पर माल्यार्पण करने पहुंच सकते हैं. अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यवस्थाओं के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.