रांची: सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर उत्साह चरम पर है. इस अवसर पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. राजधानी रांची के बड़ा तालाब समेत विभिन्न छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. छठ पूजा समिति और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से सभी घाटों पर व्यापक तैयारी की गई है, ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.
छठ पूजा को लेकर बड़ा तालाब को भव्य तरीके से तैयार किया गया है. हर साल छठ के मौके पर हजारों श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत में स्थानीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि इस साल कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा फूलों की सजावट की जा रही है, जिसे भव्य तरीके से तैयार किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बड़ा तालाब छठ घाट के पास महिला छठ व्रतियों के लिए वस्त्र बदलने का स्थान बनाया गया है, जबकि छठ घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क आम की लकड़ी, गंगाजल, दूध, अगरबत्ती आदि उपलब्ध रहेगा. उल्लेखनीय है कि बड़ा तालाब समेत रांची नगर निगम क्षेत्र में 70 छठ घाट हैं, जहां इस वर्ष लाखों श्रद्धालु 07 और 08 नवंबर को एक साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य देते नजर आएंगे.
बड़ा तालाब के किनारे है प्राचीन सूर्य मंदिर
बड़ा तालाब के किनारे एक प्राचीन सूर्य मंदिर स्थित है, जो यहां आने वाले छठ व्रतियों के लिए इस अवसर पर विशेष महत्व रखता है. इस मंदिर को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. इधर, बड़ा तालाब की गहराई और पिछले अनुभवों को देखते हुए रांची जिला प्रशासन की ओर से कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं.
अर्घ्य के दौरान पानी के अंदर जाने के लिए स्थान निर्धारित किया गया है और सूचना बोर्ड भी लगाया गया है, ताकि कोई खतरा न हो. साथ ही छठ के दौरान एनडीआरएफ की टीम भी गोताखोरों के साथ बड़ा तालाब में मौजूद रहेगी ताकि आपात स्थिति में राहत और बचाव किया जा सके.
यह भी पढ़ें:
केरल की रहने वाली पलामू एसपी कर रहीं छठ, खुद तैयार किया खरना का प्रसाद
छठ घाटों की सफाई नहीं होने से लोगों में रोष, नगर परिषद पर खानापूर्ति का लगाया आरोप
पलामू सेंट्रल जेल में गूंज रहा छठ गीत, कैदी भगवान भास्कर को देंगे अर्ध्य