जमुई: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसी कड़ी में एनडीए गठबंधन के जमुई लोकसभा प्रत्यासी अरूण भारती के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल को जिले के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर नरियाना पूल के पास रैली के दौरान आम सभा को संबोधित करेंगे. वहीं मौके पर एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
4 अप्रैल को पीएम की रैली: जमुई लोकसभा एनडीए प्रत्याशी अरूण भारती ने बताया कि अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रोग्राम जमुई की जनता को देखने के लिए मिलेगा. उन्हें पूरा विश्वास है कि इस प्रोग्राम के होने के बाद पीएम मोदी के लक्ष्य को वो जरूर पूरा कर लेगें. एनडीए गठबंधन 400 पार सीटें लेकर आऐगी.
"मैं शुक्रगुजार हूं, साधुवाद देता हूं अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिनहोंने अपने बेहद बिजी शेड्यूल से समय निकालकर 4 अप्रैल 2024 को मेरे क्षेत्र में आम सभा के लिए अपनी सहमति दी है, हमलोग उसकी तैयारी कर रहे है."-अरूण भारती, एनडीए प्रत्यासी, जमुई लोकसभा सीट
डीएम और एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा: बता दें कि 4 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए के प्रत्याशी एलजेपीआर के उम्मीदवार अरुण भारती के समर्थन में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. चुनावी सभा खैरा केंडी पंचायत के बल्लोपुर स्थित मैदान में होगा. तैयारी में कार्यकर्ता लगे हुए हैं, सुरक्षा का जायजा लेने के लिए डीएम राकेश कुमार और एसपी शौर्य कुमार बल्लोपुर स्थित मैदान में पहुंचे थे.
भारी मत से जीतने का दावा: जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि "पीएम मोदी आ रहे हैं. हम सभी लोग अरुण भारती को भारी मत से चुनाव जीताने के लिए प्रयासरत हैं. बहुत बड़ा संदेश दिया जा रहा है, जमुई जो महावीर की धरती है, बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद लेकर पीएम चुनावी अभियान में उतर रहे हैं. यहां से रैली की शुरुआत कर रहे. यह स्थल हम लोगों के लिए भाग्यशाली रहा है, इस बार उम्मीद है कि पिछला रिकॉर्ड तोड़कर अरुण भारती जितेंगे."
'इस बार 400 पार': वहीं एलजेपीआर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि "इस बार 400 पार की लहर ही नहीं आंधी चल रही है. 2019 में चिराग के समर्थन में सभा की थी, 2019 लोकसभा चुनाव में भी एनडीए से लोजपा रामविलास प्रत्याशी चिराग पासवान के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी स्थान से सभा को संबोधित किया था. उस वक्त चिराग पासवान ने भारी मतों से अपनी जीत दर्ज की थी."