ETV Bharat / state

सोमवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का हजारीबाग दौरा, अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को देंगे स्वीकृति पत्र - हजारीबाग में सीएम चंपई सोरेन

CM Champai Soren Hazaribag visit. सोमवार 19 फरवरी को हजारीबाग में सीएम चंपई सोरेन का कार्यक्रम है. सीएम के दौरे की तैयारी प्रशासन की ओर से अंतिम चरण में है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में सीएम अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे.

Preparation for CM Champai Soren Hazaribag visit
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का हजारीबाग दौरा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2024, 9:41 PM IST

सीएम चंपई सोरेन का हजारीबाग दौरा, तैयारियों की जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश

हजारीबागः सीएम बनने के बाद चंपई सोरेन पहली बार 19 फरवरी सोमवार को हजारीबाग आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम का आयोजन विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में किया गया है. जहां करीब 20 हजार से अधिक लोगों का बैठने का इंतजाम किया गया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अबुआ आवास योजना के तहत लोगों को घर देना है.

सोमवार को लगभग 11:00 बजे से कार्यक्रम शुरू की जाएगी. इस कार्यक्रम में सीएम चंपई सोरेन के साथ झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता भी उपस्थित होंगे. इसके अलावा स्थानीय सांसद और विधायकों को भी आमंत्रण पत्र सौंपा गया है. इसको लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. खास करके कार्यक्रम स्थल के चारों ओर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. कार्यक्रम को लेकर पांच गेट बनाने की बात कही गई है. जहां से आने वाले लोगों को सुरक्षा जांच करने के बाद अंदर प्रवेश कराया जाएगा. वहीं कार्यक्रम देखने के लिए दो से तीन एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है ताकि पीछे बैठे हुए लोग भी कार्यक्रम को देख सकें. होमगार्ड चौक से लेकर विश्वविद्यालय परिसर तक यातायात दुरुस्त कर रखने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है.

रविवार को सुरक्षा के इंतजाम के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए एसडीपीओ सदर, एसडीओ सदर समेत कई पदाधिकारी ने स्थल का मुआयना किया. उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया और कुछ निर्देश दिये. पूरे क्षेत्र को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है. जिसमें अबुआ आवास योजना के बारे में जानकारी दी गई है. झारखंड सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए अबुआ आवास योजना शुरू की है. इस योजना के तहत उन सभी परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान दिया जाता है, जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है. सरकार की तरफ से इस योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए दो लाख रुपया का आर्थिक मदद दिया जाएगा. 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के दौरान करीब 30 लाख आवेदन प्राप्त हुए. उनके सत्यापन के बाद 20 लाख जरूरतमंदों को विभिन्न चरण में आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है.

इसे भी पढे़ं- दुमका में अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में शामिल विधायक बसंत सोरेन हुए भावुक, कहा- यह मंच हेमंत सोरेन के बिना अधूरा, इरफान ने खाई ये कसम..

इसे भी पढे़ं- अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए सीएम चंपई सोरेन, कहा- 2027 तक राज्य के सभी जरूरतमंदों को पक्का मकान

इसे भी पढे़ं- अबुआ आवास योजना के तहत प्रमंडल स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए सीएम चंपई, कहा- हेमंत सोरेन के सपने को करेंगे साकार

सीएम चंपई सोरेन का हजारीबाग दौरा, तैयारियों की जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश

हजारीबागः सीएम बनने के बाद चंपई सोरेन पहली बार 19 फरवरी सोमवार को हजारीबाग आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम का आयोजन विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में किया गया है. जहां करीब 20 हजार से अधिक लोगों का बैठने का इंतजाम किया गया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अबुआ आवास योजना के तहत लोगों को घर देना है.

सोमवार को लगभग 11:00 बजे से कार्यक्रम शुरू की जाएगी. इस कार्यक्रम में सीएम चंपई सोरेन के साथ झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता भी उपस्थित होंगे. इसके अलावा स्थानीय सांसद और विधायकों को भी आमंत्रण पत्र सौंपा गया है. इसको लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. खास करके कार्यक्रम स्थल के चारों ओर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. कार्यक्रम को लेकर पांच गेट बनाने की बात कही गई है. जहां से आने वाले लोगों को सुरक्षा जांच करने के बाद अंदर प्रवेश कराया जाएगा. वहीं कार्यक्रम देखने के लिए दो से तीन एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है ताकि पीछे बैठे हुए लोग भी कार्यक्रम को देख सकें. होमगार्ड चौक से लेकर विश्वविद्यालय परिसर तक यातायात दुरुस्त कर रखने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है.

रविवार को सुरक्षा के इंतजाम के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए एसडीपीओ सदर, एसडीओ सदर समेत कई पदाधिकारी ने स्थल का मुआयना किया. उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया और कुछ निर्देश दिये. पूरे क्षेत्र को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है. जिसमें अबुआ आवास योजना के बारे में जानकारी दी गई है. झारखंड सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए अबुआ आवास योजना शुरू की है. इस योजना के तहत उन सभी परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान दिया जाता है, जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है. सरकार की तरफ से इस योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए दो लाख रुपया का आर्थिक मदद दिया जाएगा. 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के दौरान करीब 30 लाख आवेदन प्राप्त हुए. उनके सत्यापन के बाद 20 लाख जरूरतमंदों को विभिन्न चरण में आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है.

इसे भी पढे़ं- दुमका में अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में शामिल विधायक बसंत सोरेन हुए भावुक, कहा- यह मंच हेमंत सोरेन के बिना अधूरा, इरफान ने खाई ये कसम..

इसे भी पढे़ं- अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए सीएम चंपई सोरेन, कहा- 2027 तक राज्य के सभी जरूरतमंदों को पक्का मकान

इसे भी पढे़ं- अबुआ आवास योजना के तहत प्रमंडल स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए सीएम चंपई, कहा- हेमंत सोरेन के सपने को करेंगे साकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.