ETV Bharat / state

पूर्णिया में एक माह की गर्भवती महिला का ससुराल से शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Murder In Purnea - MURDER IN PURNEA

Murder In Purnea: पूर्णिया में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव महिला के ससुराल से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि महिला का किसी बात को लेकर सास और ननद से विवाद हो गया था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि महिला एक माह की गर्भवती थी.

Murder In Purnea
पूर्णिया में एक माह की गर्भवती महिला का ससुराल से शव बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 8:29 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर से एक महिला के शव को संदिग्ध अवस्था में ससुराल से बरामद किया गया है. मृतका की पहचान 22 वर्षीय बुलबुल देवी के रूप में की गई है.

मजदूरी का काम करता पति: मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका का पति गुलशन प्रदेश में मजदूरी का काम करता है. मृतका के भाई का कहना है कि सास और ननद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उसी दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.

ससुराल वालों से हुआ विवाद: मृतका के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि वो लोग मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलौत गांव का निवासी है. परिवार वालों ने बुलबुल देवी की शादी पूर्णिया के मोहनपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी गुलशन के साथ करवाई थी. शादी को अभी साल भी पूरा नहीं हुआ था कि बुलबुल के ससुराल वालों द्वारा किसी ना किसी बात को लेकर विवाद किया जाने लगा. ऐसे में रविवार रात धर्मेंद्र को जानकारी मिली कि बुलबुल की मौत हो गई है.

'हत्या कर खुदकुशी का रूप दिया': वहीं, जब धर्मेंद्र अपने बहन के ससुराल पहुंचा तो बहन का शव घर के बरामदे पर रखा हुआ था. मृतका के पास सास एवं ननद मौजूद थे. उनके पूछने पर वे लोग गोल मटोल जवाब देने लगे. भाई को आशंका है कि उसकी बहन की सास एवं ननद द्वारा हत्या कर खुदकुशी का रूप दिया गया है.

शव को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया: वहीं भाई द्वारा स्थानीय थाने को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया. बुलबुल एक माह की गर्भवती भी थी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पुलिस जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी.

"मृतका के भाई द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मृतका के ननद एवं सास से पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि बुलबुल की हत्या हुई है या खुदकुशी की है, जिसके बाद आगे की करवाई की जाएगी." - विभीषण पासवान, सिपाही

इसे भी पढ़े- जमुई महिला की मिली सरकटी लाश, इलाके में दहशत - Dead Body Recovered In Jamui

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर से एक महिला के शव को संदिग्ध अवस्था में ससुराल से बरामद किया गया है. मृतका की पहचान 22 वर्षीय बुलबुल देवी के रूप में की गई है.

मजदूरी का काम करता पति: मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका का पति गुलशन प्रदेश में मजदूरी का काम करता है. मृतका के भाई का कहना है कि सास और ननद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उसी दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.

ससुराल वालों से हुआ विवाद: मृतका के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि वो लोग मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलौत गांव का निवासी है. परिवार वालों ने बुलबुल देवी की शादी पूर्णिया के मोहनपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी गुलशन के साथ करवाई थी. शादी को अभी साल भी पूरा नहीं हुआ था कि बुलबुल के ससुराल वालों द्वारा किसी ना किसी बात को लेकर विवाद किया जाने लगा. ऐसे में रविवार रात धर्मेंद्र को जानकारी मिली कि बुलबुल की मौत हो गई है.

'हत्या कर खुदकुशी का रूप दिया': वहीं, जब धर्मेंद्र अपने बहन के ससुराल पहुंचा तो बहन का शव घर के बरामदे पर रखा हुआ था. मृतका के पास सास एवं ननद मौजूद थे. उनके पूछने पर वे लोग गोल मटोल जवाब देने लगे. भाई को आशंका है कि उसकी बहन की सास एवं ननद द्वारा हत्या कर खुदकुशी का रूप दिया गया है.

शव को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया: वहीं भाई द्वारा स्थानीय थाने को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया. बुलबुल एक माह की गर्भवती भी थी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पुलिस जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी.

"मृतका के भाई द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मृतका के ननद एवं सास से पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि बुलबुल की हत्या हुई है या खुदकुशी की है, जिसके बाद आगे की करवाई की जाएगी." - विभीषण पासवान, सिपाही

इसे भी पढ़े- जमुई महिला की मिली सरकटी लाश, इलाके में दहशत - Dead Body Recovered In Jamui

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.