ETV Bharat / state

यूपी लोकसेवा आयोग: सहायक अभियंता के 604 पदों पर निकली बंपर भर्ती - UPPSC RECRUITMENT 2024

17 जनवरी तक स्वीकारे जाएंगे आवेदन, लोक निर्माण समेत कई विभागों में निकली नौकरी.

ETV Bharat
यूपी लोक सेवा आयोग भर्ती 2024 (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सहायक अभियंता (एई) के 604 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए इस विज्ञापन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. मंगलवार की शाम जारी किए गए यूपी सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा सामान्य/विशेष चयन परीक्षा 2024 के लिए आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है.


जबकि भरे हुए आवेदन और शुल्क समाधान की अंतिम तारीख 24 जनवरी निर्धारित की गयी है. इस बार आयोग ने अपनी इस भर्ती परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का ही चयन किये जाने की प्रक्रिया लागू कर दी है. जबकि इससे पहले 2021 में हुई परीक्षा में लिखित परीक्षा के बाद सीधे इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इसके साथ ही इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग सिस्टम भी लागू किया गया है और हर गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. क्योंकि आयोग बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग सिस्टम लागू करता है.


यूपी लोकसेवा आयोग ने 2021 के बाद प्रदेश भर के अलग अलग विभागों में खाली पड़े सहायक अभियंता के पद पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से जारी किए गए इस विज्ञापन में लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन निदेशालय के साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में इस भर्ती के जरिये खाली पदों को भरा जाएगा. अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी समस्त जानकारी के साथ विभागवार पदों की विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

सहायक अभियंता भर्ती में पहली बार होगी प्रारंभिक परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की सहायक अभियंता एई भर्ती परीक्षा में पहली बार प्रारंभिक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. उसके बाद पदों की संख्या के सापेक्ष तीन गुना या उससे अधिक अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर सफल होने वालों की मेरिट लिस्ट बनायी जाएगी.

आपको बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 300 अंकों की होगी जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे और प्रत्येक सवाल दो अंकों का होगा. दो घंटे की परीक्षा में हर गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. जो 750 अंकों का होगा. इसमें 375 नंबर के दो पेपर आएंगे और दोनों पेपर में 125 सवाल पूंछे जाएंगे, जिसमें से सभी सवाल 3 अंक के होंगे. दो पालियों में होने वाली ये परीक्षा 3 घंटे की होगी और माइनस मार्किंग भी होगी. मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा और 100 नंबर का इंटरव्यू होगा. जिसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर मिलाकर मेरिट जारी की जाएगी.

604 पदों में 22 विशेष चयन के पद हैं

यूपी लोकसेवा आयोग की इस भर्ती परीक्षा में कुल 604 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. जिसमें से 582 पद सामान्य चयन के लिए हैं जबकि 22 पद विशेष चयन एससी एसटी/ओबीसी के लिए हैं. सामान्य चयन के लिये निकाले गए 582 पदों में से 258 पद अनारक्षित हैं, जबकि पिछड़ा वर्ग के लिए 116 पद और 148 पद अनुसूचित जाति व 9 पद अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. इसी तरह से 51 पद आर्थिक रूप से कमजोर ई डब्ल्यू एस कैटेगरी के लिए रिजर्व किया गया है. लम्बे समय बाद आयोग ने इतनी बड़ी संख्या में एई पद के लिए भर्ती निकाली है. जबकि इससे पहले 2021 में 283 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी थी. तब 92 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस बार पदों की संख्या दोगुने से भी अधिक है तो आवेदनों की संख्या भी ढाई लाख तक पहुँचने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें : LDA की मोहान रोड योजना में 1617 प्लॉट और 56 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग, 4 सेक्टरों का एक साथ होगा रजिस्ट्रेशन

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सहायक अभियंता (एई) के 604 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए इस विज्ञापन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. मंगलवार की शाम जारी किए गए यूपी सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा सामान्य/विशेष चयन परीक्षा 2024 के लिए आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है.


जबकि भरे हुए आवेदन और शुल्क समाधान की अंतिम तारीख 24 जनवरी निर्धारित की गयी है. इस बार आयोग ने अपनी इस भर्ती परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का ही चयन किये जाने की प्रक्रिया लागू कर दी है. जबकि इससे पहले 2021 में हुई परीक्षा में लिखित परीक्षा के बाद सीधे इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इसके साथ ही इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग सिस्टम भी लागू किया गया है और हर गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. क्योंकि आयोग बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग सिस्टम लागू करता है.


यूपी लोकसेवा आयोग ने 2021 के बाद प्रदेश भर के अलग अलग विभागों में खाली पड़े सहायक अभियंता के पद पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से जारी किए गए इस विज्ञापन में लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन निदेशालय के साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में इस भर्ती के जरिये खाली पदों को भरा जाएगा. अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी समस्त जानकारी के साथ विभागवार पदों की विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

सहायक अभियंता भर्ती में पहली बार होगी प्रारंभिक परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की सहायक अभियंता एई भर्ती परीक्षा में पहली बार प्रारंभिक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. उसके बाद पदों की संख्या के सापेक्ष तीन गुना या उससे अधिक अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर सफल होने वालों की मेरिट लिस्ट बनायी जाएगी.

आपको बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 300 अंकों की होगी जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे और प्रत्येक सवाल दो अंकों का होगा. दो घंटे की परीक्षा में हर गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. जो 750 अंकों का होगा. इसमें 375 नंबर के दो पेपर आएंगे और दोनों पेपर में 125 सवाल पूंछे जाएंगे, जिसमें से सभी सवाल 3 अंक के होंगे. दो पालियों में होने वाली ये परीक्षा 3 घंटे की होगी और माइनस मार्किंग भी होगी. मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा और 100 नंबर का इंटरव्यू होगा. जिसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर मिलाकर मेरिट जारी की जाएगी.

604 पदों में 22 विशेष चयन के पद हैं

यूपी लोकसेवा आयोग की इस भर्ती परीक्षा में कुल 604 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. जिसमें से 582 पद सामान्य चयन के लिए हैं जबकि 22 पद विशेष चयन एससी एसटी/ओबीसी के लिए हैं. सामान्य चयन के लिये निकाले गए 582 पदों में से 258 पद अनारक्षित हैं, जबकि पिछड़ा वर्ग के लिए 116 पद और 148 पद अनुसूचित जाति व 9 पद अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. इसी तरह से 51 पद आर्थिक रूप से कमजोर ई डब्ल्यू एस कैटेगरी के लिए रिजर्व किया गया है. लम्बे समय बाद आयोग ने इतनी बड़ी संख्या में एई पद के लिए भर्ती निकाली है. जबकि इससे पहले 2021 में 283 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी थी. तब 92 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस बार पदों की संख्या दोगुने से भी अधिक है तो आवेदनों की संख्या भी ढाई लाख तक पहुँचने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें : LDA की मोहान रोड योजना में 1617 प्लॉट और 56 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग, 4 सेक्टरों का एक साथ होगा रजिस्ट्रेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.