प्रयागराज : भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा की संपत्ति को भदोही पुलिस ने प्रयागराज में कुर्क किया है. प्रयागराज के जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर इलाके में स्थित तीन मंजिला भवन को कुर्क करके सील किया गया है. भदोही पुलिस ने जिस भवन को सील किया है उसको किराए पर लेकर एक डॉक्टर प्राइवेट अस्पताल चला रहे थे. जिसको खाली करने का पुलिस ने पहले ही नोटिस दिया था. जिसके बाद बुधवार की सुबह पहुंची भदोही पुलिस ने इमारत को पूरी तरह से खाली करवाकर डुगडुगी बजाकर बिल्डिंग को कुर्क करने की कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है.
जेल में बंद पूर्व विधायक की एक और संपत्ति कुर्क : प्रयागराज में पूर्व विधायक माफिया विजय मिश्रा की 35 करोड़ से अधिक कीमत की संपत्ति को कुर्क किया गया है. भदोही पुलिस ने अल्लापुर इलाके में स्थित माफिया की 3 मंजिला बिल्डिंग को कुर्क करने से पहले उसको पूरी तरह से खाली करवाया क्योंकि उस बिल्डिंग में अस्पताल चल रहा था. साकेत नाम के उस हॉस्पिटल में 5 मरीज भर्ती थे. जिन्हें पुलिस ने उस अस्पताल के दूसरे ब्रांच में शिफ्ट करवा दिया है. जिसके बाद देर शाम को भदोही पुलिस ने मुनादी करवाते हुए उस बिल्डिंग को सील कर दिया. भदोही पुलिस के मुताबिक माफिया विजय मिश्रा ने इस बिल्डिंग को गुंडई के दम पर अवैध कमाई से अपने दामाद के नाम पर खरीदा था.
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की अपराध से अर्जित 35 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जिस वक्त भदोही पुलिस प्रयागराज पुलिस की मदद से कुर्क कर रही थी. उस वक्त मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी. भदोही पुलिस के मुताबिक विजय मिश्रा ने अपने दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम पर 35 करोड़ पांच लाख से बिल्डिंग खरीदी थी. जिसमें अस्पताल चलाने के लिए एक डॉक्टर को किराए पर दिया था. जिसको भदोही से प्रयागराज आकर ज्ञानपुर थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत दर्ज मुक़दमें के तहत कुर्क किया है.
यह भी पढ़ें : पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की बहू का लखनऊ में करोड़ों का फ्लैट कुर्क