ETV Bharat / state

माफिया अतीक अहमद के कहने पर ही उमेश पाल की हत्या में शामिल किया गया था असद - Umesh Pal murder case Prayagraj - UMESH PAL MURDER CASE PRAYAGRAJ

प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case Prayagraj) की कड़ियां जोड़ने में पुलिस जुटी हुई है. जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने कई राज उगले हैं. जेल में हुई पूछताछ में अली ने बताया है कि उमेश पाल की हत्या के प्लान में असद पहले शामिल नहीं था, लेकिन अतीक अहमद और शूटरों के बीच हुई बातचीत के बाद उसे शामिल कर लिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 7:04 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 10:57 PM IST

प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड के मामले में माफिया अतीक अहमद के जेल में बंद दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद का बयान दर्ज किया गया है. उमेश पाल हत्याकांड के विवेचक ने कुछ दिनों पहले ही माफिया अतीक के जेल में बंद दोनों बेटों का नैनी सेंट्रल जेल और लखनऊ जेल में बी वारंट तामील करवाया गया है. इसके बाद उस कड़ी में जेल में हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. पूछताछ में पता चला कि माफिया अतीक अपने पांचों बेटों को अपने ही तरह मानता था.

केस के विवेचक की पूछताछ में अली का बयान दर्ज कराया कि 13 फरवरी को नैनी जेल में उससे मिलने बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर गुलाम और सदाकत मिलने गए थे. 24 फरवरी से पहले भी दो बार उमेश पाल की हत्या करने का प्रयास किया गया था. जिसके तहत पहली बार उसे कचहरी के बाहर ही मारने की योजना थी. उसके बाद दूसरी बार धोबीघाट चौराहे पर भी मारने का प्लान बनाया गया था, लेकिन दोनों ही बार प्लान फेल हो गया था.


अली ने असद को घटना में शामिल करने से किया था मना

अली अहमद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने उमेश पाल मर्डर केस में अली को शामिल करने से मना किया था. अली ने शूटरों से कहा था कि उसके छोटे भाई असद को वारदात में किसी भी हाल में शामिल न किया जाए, लेकिन अतीक अहमद ने अपने गैंग के शूटरों से कहा था कि उसके पांचों बेटे अतीक अहमद के ही बराबर हैं. यही वजह थी कि उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों के साथ ही उसे भी शामिल कर लिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अली ने यह भी बताया है कि शूटरों को असलहे अतीक के छोटे भाई अशरफ ने उपलब्ध करवाए थे.

अशरफ के कहने पर ही अतीक अहमद के चौथे और पांचवें नंबर के बेटों ने आईफोन की आईडी बनाई थी. जिससे वे लोग फेसटाइम ऐप के जरिये आपस में बातचीत करके एक दूसरे से जुड़े रहते थे. उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद के कमरे से आईफोन की बरामदगी हुई थी. पुलिस अब अली से मिली जानकारी के आधार पर अन्य जानकारियां एकत्रित करके आगे की जांच करेगी.

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : ADG कानून व्यवस्था बोले, एनकाउंटर में मारा गया अरबाज चला रहा था बदमाशों की कार

यह भी पढ़ें : Prayagraj News : अतीक के गुर्गे पर 50 लाख की रंगदारी मांगने का केस दर्ज, तीन अन्य की भी तलाश

प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड के मामले में माफिया अतीक अहमद के जेल में बंद दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद का बयान दर्ज किया गया है. उमेश पाल हत्याकांड के विवेचक ने कुछ दिनों पहले ही माफिया अतीक के जेल में बंद दोनों बेटों का नैनी सेंट्रल जेल और लखनऊ जेल में बी वारंट तामील करवाया गया है. इसके बाद उस कड़ी में जेल में हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. पूछताछ में पता चला कि माफिया अतीक अपने पांचों बेटों को अपने ही तरह मानता था.

केस के विवेचक की पूछताछ में अली का बयान दर्ज कराया कि 13 फरवरी को नैनी जेल में उससे मिलने बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर गुलाम और सदाकत मिलने गए थे. 24 फरवरी से पहले भी दो बार उमेश पाल की हत्या करने का प्रयास किया गया था. जिसके तहत पहली बार उसे कचहरी के बाहर ही मारने की योजना थी. उसके बाद दूसरी बार धोबीघाट चौराहे पर भी मारने का प्लान बनाया गया था, लेकिन दोनों ही बार प्लान फेल हो गया था.


अली ने असद को घटना में शामिल करने से किया था मना

अली अहमद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने उमेश पाल मर्डर केस में अली को शामिल करने से मना किया था. अली ने शूटरों से कहा था कि उसके छोटे भाई असद को वारदात में किसी भी हाल में शामिल न किया जाए, लेकिन अतीक अहमद ने अपने गैंग के शूटरों से कहा था कि उसके पांचों बेटे अतीक अहमद के ही बराबर हैं. यही वजह थी कि उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों के साथ ही उसे भी शामिल कर लिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अली ने यह भी बताया है कि शूटरों को असलहे अतीक के छोटे भाई अशरफ ने उपलब्ध करवाए थे.

अशरफ के कहने पर ही अतीक अहमद के चौथे और पांचवें नंबर के बेटों ने आईफोन की आईडी बनाई थी. जिससे वे लोग फेसटाइम ऐप के जरिये आपस में बातचीत करके एक दूसरे से जुड़े रहते थे. उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद के कमरे से आईफोन की बरामदगी हुई थी. पुलिस अब अली से मिली जानकारी के आधार पर अन्य जानकारियां एकत्रित करके आगे की जांच करेगी.

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : ADG कानून व्यवस्था बोले, एनकाउंटर में मारा गया अरबाज चला रहा था बदमाशों की कार

यह भी पढ़ें : Prayagraj News : अतीक के गुर्गे पर 50 लाख की रंगदारी मांगने का केस दर्ज, तीन अन्य की भी तलाश

Last Updated : Apr 26, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.