ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ के लिए यूपी के इस शहर से चलेंगी 23 स्पेशल ट्रेनें, जनरल कोच भी बढ़ाए जाएंगे

Varanasi Prayagraj Special train : ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी. झूंसी और रामबाग स्टेशन पर भी होगा ठहराव.

महाकुंभ के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन.
महाकुंभ के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2024, 9:34 AM IST

वाराणसी : प्रयागराज महाकुंभ 2025 प्रदेश सरकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण इवेंट में से एक है. ऐसे में सरकार की तरफ से और रेलवे विभाग की ओर से प्रयागराज के साथ ही बनारस और अयोध्या के लिए भीं व्यवस्थाएं बनाई जा रहीं हैं. रेलवे यहां से स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. ये न सिर्फ प्रयागराज के लिए होंगी बल्कि श्रद्धालु अयोध्या इनसे अयोध्या भी जा सकेंगे. विभाग के मुताबिक प्रयागराज जाने के लिए लगभग 95 फीसदी ट्रेनें बनारस स्टेशन से ही यात्रियों को मिल जाएंगी.

प्रयागराज महाकुंभ-2025 इस बार और भी भव्य और दिव्य बनाए जाने की तैयारी है. सरकारी अनुमान के मुताबिक इस बार 40 करोड़ से अधिक पर्यटकों-श्रद्धालुओं के प्रयागराज महाकुंभ में आने की संभावना है. ऐसे में पर्यटकों की आसानी के लिए रेलवे ने भी व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के साथ ही स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा. बनारस से भी ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी.

अयोध्या और प्रयागराज के लिए ट्रेनों का संचालन : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि, कैंट स्टेशन से अयोध्या के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. महाकुंभ के लिए संचालित सभी जोन की 23 स्पेशल ट्रेनों में 107 जनरल कोच भी बढ़ाए जाएंगे. छोटे-छोटे स्टेशनों से भी महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें मिलेंगी. उन्होंने बताया कि महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए बनारस से झूंसी और रामबाग पर स्पेशल ट्रेनों को रोका जाएगा. मऊ और आजमगढ़ से भी कुछ ट्रेनों को निकाला जाएगा. कैंट स्टेशन पर होल्ड एरिया बनाया जाएगा.

बढ़ाई जाएगी ट्रेनों की संख्या : डीआरएम ने बताया कि, भीड़ प्रबंधन के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास तैयारियां रहेंगी. प्लेटफॉर्म संख्या 10-11 पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-5 पर नए ट्रैक बिछाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है. कोच गाइडेंस के साथ ही अन्य सुविधाएं विकसित होंगी. 12 मीटर का एफओबी पार्सल के सामने 01 नंबर से दूसरे द्वार 09 नंबर को जोड़ते हुए बनाया जाएगा. दीपावली से पहले ब्लॉक खत्म होगा.

वाराणसी : प्रयागराज महाकुंभ 2025 प्रदेश सरकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण इवेंट में से एक है. ऐसे में सरकार की तरफ से और रेलवे विभाग की ओर से प्रयागराज के साथ ही बनारस और अयोध्या के लिए भीं व्यवस्थाएं बनाई जा रहीं हैं. रेलवे यहां से स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. ये न सिर्फ प्रयागराज के लिए होंगी बल्कि श्रद्धालु अयोध्या इनसे अयोध्या भी जा सकेंगे. विभाग के मुताबिक प्रयागराज जाने के लिए लगभग 95 फीसदी ट्रेनें बनारस स्टेशन से ही यात्रियों को मिल जाएंगी.

प्रयागराज महाकुंभ-2025 इस बार और भी भव्य और दिव्य बनाए जाने की तैयारी है. सरकारी अनुमान के मुताबिक इस बार 40 करोड़ से अधिक पर्यटकों-श्रद्धालुओं के प्रयागराज महाकुंभ में आने की संभावना है. ऐसे में पर्यटकों की आसानी के लिए रेलवे ने भी व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के साथ ही स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा. बनारस से भी ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी.

अयोध्या और प्रयागराज के लिए ट्रेनों का संचालन : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि, कैंट स्टेशन से अयोध्या के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. महाकुंभ के लिए संचालित सभी जोन की 23 स्पेशल ट्रेनों में 107 जनरल कोच भी बढ़ाए जाएंगे. छोटे-छोटे स्टेशनों से भी महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें मिलेंगी. उन्होंने बताया कि महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए बनारस से झूंसी और रामबाग पर स्पेशल ट्रेनों को रोका जाएगा. मऊ और आजमगढ़ से भी कुछ ट्रेनों को निकाला जाएगा. कैंट स्टेशन पर होल्ड एरिया बनाया जाएगा.

बढ़ाई जाएगी ट्रेनों की संख्या : डीआरएम ने बताया कि, भीड़ प्रबंधन के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास तैयारियां रहेंगी. प्लेटफॉर्म संख्या 10-11 पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-5 पर नए ट्रैक बिछाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है. कोच गाइडेंस के साथ ही अन्य सुविधाएं विकसित होंगी. 12 मीटर का एफओबी पार्सल के सामने 01 नंबर से दूसरे द्वार 09 नंबर को जोड़ते हुए बनाया जाएगा. दीपावली से पहले ब्लॉक खत्म होगा.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, पुलिसकर्मियों नाविकों गोताखोरों ड्राइवर्स को दी जा रही ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.