प्रयागराज : संगम नगरी में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत होनी है. इसके लिए प्रदेश सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है. महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए नगर निगम ने खास रंगोली बनाई है. दावा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली है. इसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की तैयारी है. यह रंगोली यमुना किश्चियन कॉलेज में 55 हजार वर्ग फीट एरिया में बनी है. यह करीब 11 टन रंग से तैयार की गई है.
रंगोली बनाने में बायोडिग्रेडेबल पाउडर, प्राकृतिक रंग, फूलों की पंखुड़ियों का उपयोग किया गया है. सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा पांडेय के अनुसार रंगोली को 72 घंटे में करीब 50 से अधिक महिलाओं-बच्चों और अन्य कलाकारों ने तैयार किया. इस दौरान नगर निगम की ओर से प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. इसमें विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. युवाओं ने नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता का संदेश दिया. जबकि स्कूली बच्चों ने ग्राउंड में परेड निकाली.
सात दिसंबर से बनाई जा रही इस रंगोली का औपचारिक उद्घाटन रविवार को हुआ. गुरुवार को समापन पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि रूप में प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने नगर निगम टीम की सराहना की. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह कुंभ की रंगोली है. यह सुरक्षित कुंभ के लिए रंगोली है. हर दृष्टि से यह कुंभमय है. नगर निगम नए-नए कीर्तिमान ऐसा ही बनता रहेगा.