प्रयागराज : 42.195 किमी लंबी 39वीं इंदिरा मैराथन का शुभारंभ मंगलवार सुबह 6:30 बजे मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, खेल निदेशक आरपी सिंह ने झंडी दिखाकर किया. आनंद भवन के सामने गन शाट के साथ धावकों ने प्रारंभिक लाइन को पार किया और विजेता बनने की दौड़ शुरू हुई थी. मैराथन में पहली बार भारतीय एथलीट संघ के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप पुरुष और महिला धावकों को निशुल्क चिप की व्यवस्था कराई गई. फिलहाल मैराथन प्रतियोगिता हैदराबाद के योगेश ने जीत ली है. वह पहले स्थान पर रहे दूसरे स्थान पर भदोही के कुलदीप सिंह और तीसरे स्थान पर गाजियाबाद के निशांत रहे.
इसके पहले आयोजित कार्यक्रम में खेल निदेशक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उसी क्रम में इंदिरा मैराथन भी भव्य तरीके से संपन्न कराई जाएगी. धावक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सामने से तेलियरगंज होते हुए अब म्योहाल की ओर की ओर बढ़ेंगे.
अपराह्न 2:30 बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में मैराथन का समापन होगा. यहां पर खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹200000 द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹100000 वह तृतीय पुरस्कार के रूप में 75 हजार रुपये दिए जाएंगे. क्रमवार रूप से 10 अन्य विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 10-10 हजार रुपये मिलेंगे. 1985 में शुरू हुई इंदिरा मैराथन का यह 39वां संस्करण है.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में इंदिरा मैराथन को खेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, दौड़े देशभर के धावक
यह भी पढ़ें : 37वीं अखिल भारतीय मैराथन में शेर सिंह और ओलंपियन सुधा सिंह जीतीं