छपरा: बिहार के छपरा में बालू मफिया से अवैध साठ गांठ, उनसे अवैध रूप से वसूली और थाने में जप्त ट्रकों को पैसा लेकर छोड़ने के मामले में कार्रवाई की गई है. सारण के एसपी कुमार आशीष के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया और इस क्रम में डोरीगंज थाना पर खास नजर रखी गई. सारण एसपी के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन राज किशोर सिंह ने जांच शुरू की और मामले की सत्यता पाए जाने पर पूरे थाने पर कार्रवाई की गई है.
थाना प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी सस्पेंड: डोरीगंज में थाना प्रभारी से लेकर चौकीदार समेत 18 लोगों पर कारवाई करते हुए पूरे थाने के स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है. उनकी जगह नए पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की नियुक्ति की गई है. इसकी जानकारी सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने दी है. डोरीगंज के थाना प्रभारी राहुल रंजन समेत छह पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
ये होंगे नए थानाध्यक्ष: वहीं बाकी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जा रही है. डोरीगंज थाने के सभी पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है. वहीं सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान इकाई तरैया के पुलिस अवर निरीक्षक प्रवेश कुमार को डोरीगंज का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है.
इनको बनाया गया अपर थानाध्यक्ष: वहीं पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार को अपर थानाध्यक्ष डोरीगंज अनुसंधान बनाया गया है, जबकि पुलिस अवर निरीक्षक बीवी कुमारी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार, प्र पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार पाल प्र पुलिस निरीक्षक विवेक कुमार दो प्रपुलिस निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पुलिस अवर निरीक्षक महबूब साहिल सहायक अवर निरीक्षक अमित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार को बनाया गया है.
"पीसी सुनील कुमार राय सहायक अवर निरीक्षक अविनाशी ब्रह्म प्रकाश सिन्हा सहित 12 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति की गई है. सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को 12 से 24 घंटे के अंदर नए प्रति नियुक्ति जगह पर योगदान करना है." -डॉ. कुमार आशीष, एसपी, सारण
पढ़ें-पटना में पांच पुलिसकर्मी निलंबित, CCTV ने खोला सड़क हादसे का राज, दो युवक की हुई थी मौत