वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की घटनाओं पर तीखा बयान दिया है. कहा है कि मन बहुत व्यथित हो रहा है. इजरायल की तरह हिंदुओं को भी काम करना चाहिए. यहूदी का अपमान होगा तो इजरायल ईरान में जाकर ठोकेगा. यही नहीं, यमन, सीरिया, लेबनान में ठोकेगा. कहा कि हम चाहेगें कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में जाकर ठोंकें. दुनिया में किसी भी हिंदू को समस्या हो तो उसका अभिभावक भारत बने. इसके साथ ही कहा कि क्या किसी मुस्लिम देश में हिंदू बोर्ड है, अगर नहीं तो भारत में वक्फ बोर्ड क्यों है?
डॉ. प्रवीण तोगड़िया वाराणसी में रामलीला मैदान के पास आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. तोगड़िया ने कहा कि एक बार ढाका में हमने पाकिस्तान को मिटा दिया था. फिर से मिटाने के लिए हमको आंख टेढ़ी नहीं करनी पड़े. पाकिस्तान के टुकड़े कर बांग्लादेश बनाने का श्रेय लेने पर कहा कि पाकिस्तान के टुकड़े भारत की सेना ने किए थे. फिर से बांग्लादेश का नामोनिशान मिटाना है तो भारत के वीर जवानों को कदम बढ़ाना होगा. इसको लेकर पूरी स्ट्राइक की जरूरत है.
इसके साथ ही तोगड़िया ने वक्फ बोर्ड पर सवाल उठाए. कहा कि क्या पाकिस्तान, सऊदी अरब में हिंदू बोर्ड है? फिर भारत में वक्फ बोर्ड क्यों होना चाहिए? तोगड़िया ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर संगठन की तैयारियां बताईं. कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद 8 से 10 हजार तीर्थयात्रियों को रहने की निःशुल्क रहने की व्यवस्था करेगा. जिसका रजिस्ट्रेशन गूगल पर जाकर कर सकेंगे. इस दौरान रोज लाखों लोगों को चाय पिलाई जाएगी. तोगड़िया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा देश भर में हर शनिवार को साप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ अभियान चला रहा है. हजारों गांवों में साप्ताहिक हनुमान चालीसा चल रहा है.
यह भी पढ़ें : CM योगी विपक्ष पर फायर, कहा- संभल में अब तक 209 हिंदुओं की हत्या, घड़ियाली आंसू बहाने वाले दो शब्द नहीं बोले - UP ASSEMBLY WINTER SESSION