ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मौतों पर भड़के PK, बोले- 'हर पंचायत में पीने से हुई है मौत' - BIHAR HOOCH TRAGEDY

छपरा और सिवान में जहरीली शराब पीने से हुई मौत को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर ने सियासी हमला किया. पढ़ें पूरी खबर.

जहरीली शराब पीने से मौत पर पीके का सीएम पर हमला
जहरीली शराब पीने से मौत पर पीके का सीएम पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2024, 6:52 PM IST

पटना: बिहार के छपरा और सिवान में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हुई है. मौत को लेकर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में कहीं शराबबंदी नहीं है या तो होम डिलीवरी हो रही है या फिर शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द के अफसर खुद शराब पीते हैं. शराबबंदी का फायदा या तो भ्रष्ट अधिकारी उठा रहे हैं या फिर नेताओं की कमाई हो रही है.

"बिहार में कहीं शराबबंदी नहीं है. यहां होम डिलीवरी हो रही है या फिर शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. शराबबंदी का फायदा या तो भ्रष्ट अधिकारी उठा रहे हैं या फिर नेताओं की कमाई हो रही है."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

जनसुराज संयोजक प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

जहरीली शराब पर सीएम पर भड़के पीके: जनसुराज संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में कहीं शराब बंदी नहीं है. शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि एक लाख लोग शराबबंदी मामले में जेल में बंद है. हर साल 20000 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है शराबबंदी का फायदा या तो भ्रष्ट अधिकारी उठा रहे हैं या फिर नेताओं की कमाई हो रही है. हरेक पंचायत में शराब पीने से मौत हो रही है. डर से कोई मामला दर्ज नहीं करा रहा है.

छपरा-सिवान में 12 लोगों की मौत: प्रशांत किशोर ने कहा कि त्योहार का मौसम शुरू हुआ है और जहरीली शराब से मौत का मामला प्रकाश में आने लगा है. दीपावली और छठ के दौरान जहरीली शराब से मौत के मामलों में इजाफा होता है और यह सिलसिला अब चल पड़ा है. छपरा और सिवान में 12 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है और दर्जन पर लोग घायल बताए जा रहे हैं कुछ लोगों ने आंख की रोशनी भी को दी है. प्रशासन ने छह लोगों की शराब पीने से पुष्टि की है.

तेजस्वी पर साधा निशाना: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के यात्रा पर प्रशांत किशोर ने सवाल खड़े किए. प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव का कोई यात्रा पूरा नहीं होता है. 30 साल से यह लोग जनता को लूटने का काम कर रहे हैं. मैं चुनौती देता हूं कि तेजस्वी यादव 7 दिन पैदल चलकर दिखाएं.

सैकड़ों लोग जहरीली शराब से गवा चुके हैं जान: बता दें कि 2016 से बिहार में शराबबंदी लागू है और शराबबंदी लागू होने के बाद से जहरीली शराब से मौत का सिलसिला लगातार जारी है. सरकार आंकड़े के मुताबिक जहरीली शराब से अब तक ढाई सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि आंकड़ा और ज्यादा है.

ये भी पढ़ें

शराबबंदी में मौत पर सवाल! 6 साल में 202 मौतों की पुष्टि, दावा- '750 के पार है मृतकों की संख्या'

Motihari Hooch Tragedy: मोतिहारी में जहरीली शराब से अबतक 40 की मौत, 31 की पुष्टि

Bihar Hooch Tragedy: शराबबंदी के बाद अबतक जहरीली शराब से सैकड़ों मौत, जानें कब-कब हुई बिहार में बड़ी घटनाएं

बिहार के सीतामढ़ी में कथित जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, परिजनों ने चुपके से जलाये शव

गोपालगंज में 5 लोगों की संदिग्ध मौत, बोले डीएम- 'अफवाहों पर ना दें ध्यान'

पटना: बिहार के छपरा और सिवान में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हुई है. मौत को लेकर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में कहीं शराबबंदी नहीं है या तो होम डिलीवरी हो रही है या फिर शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द के अफसर खुद शराब पीते हैं. शराबबंदी का फायदा या तो भ्रष्ट अधिकारी उठा रहे हैं या फिर नेताओं की कमाई हो रही है.

"बिहार में कहीं शराबबंदी नहीं है. यहां होम डिलीवरी हो रही है या फिर शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. शराबबंदी का फायदा या तो भ्रष्ट अधिकारी उठा रहे हैं या फिर नेताओं की कमाई हो रही है."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

जनसुराज संयोजक प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

जहरीली शराब पर सीएम पर भड़के पीके: जनसुराज संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में कहीं शराब बंदी नहीं है. शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि एक लाख लोग शराबबंदी मामले में जेल में बंद है. हर साल 20000 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है शराबबंदी का फायदा या तो भ्रष्ट अधिकारी उठा रहे हैं या फिर नेताओं की कमाई हो रही है. हरेक पंचायत में शराब पीने से मौत हो रही है. डर से कोई मामला दर्ज नहीं करा रहा है.

छपरा-सिवान में 12 लोगों की मौत: प्रशांत किशोर ने कहा कि त्योहार का मौसम शुरू हुआ है और जहरीली शराब से मौत का मामला प्रकाश में आने लगा है. दीपावली और छठ के दौरान जहरीली शराब से मौत के मामलों में इजाफा होता है और यह सिलसिला अब चल पड़ा है. छपरा और सिवान में 12 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है और दर्जन पर लोग घायल बताए जा रहे हैं कुछ लोगों ने आंख की रोशनी भी को दी है. प्रशासन ने छह लोगों की शराब पीने से पुष्टि की है.

तेजस्वी पर साधा निशाना: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के यात्रा पर प्रशांत किशोर ने सवाल खड़े किए. प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव का कोई यात्रा पूरा नहीं होता है. 30 साल से यह लोग जनता को लूटने का काम कर रहे हैं. मैं चुनौती देता हूं कि तेजस्वी यादव 7 दिन पैदल चलकर दिखाएं.

सैकड़ों लोग जहरीली शराब से गवा चुके हैं जान: बता दें कि 2016 से बिहार में शराबबंदी लागू है और शराबबंदी लागू होने के बाद से जहरीली शराब से मौत का सिलसिला लगातार जारी है. सरकार आंकड़े के मुताबिक जहरीली शराब से अब तक ढाई सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि आंकड़ा और ज्यादा है.

ये भी पढ़ें

शराबबंदी में मौत पर सवाल! 6 साल में 202 मौतों की पुष्टि, दावा- '750 के पार है मृतकों की संख्या'

Motihari Hooch Tragedy: मोतिहारी में जहरीली शराब से अबतक 40 की मौत, 31 की पुष्टि

Bihar Hooch Tragedy: शराबबंदी के बाद अबतक जहरीली शराब से सैकड़ों मौत, जानें कब-कब हुई बिहार में बड़ी घटनाएं

बिहार के सीतामढ़ी में कथित जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, परिजनों ने चुपके से जलाये शव

गोपालगंज में 5 लोगों की संदिग्ध मौत, बोले डीएम- 'अफवाहों पर ना दें ध्यान'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.