ETV Bharat / state

प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, कहा- हमारी सरकार बनी तो बुजुर्गों को 2 हजार रुपये मुहैया करवाएंगे - PRASHANT KISHOR

Prashant Kishor On Rahul Gandhi: प्रशांत किशोर मंगलवार को सुपौल पहंचे. जहां उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वो अपनी सरकार में बुजुर्गों को 2 हजार रुपये मुहैया करवाएंगे. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं 2 साल में पूर्वी चंपारण से मधेपुरा तक यात्रा कर पाया हूं. लेकिन वो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक का पैदल यात्रा कर चुका है.

Prashant Kishore On Rahul Gandhi
प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 2, 2024, 8:33 PM IST

सुपौल: जन सुराज पदयात्रा के शिल्‍पकार प्रशांत किशोर एक दिन के दौरे पर सुपौल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका किशनपुर चौक पर फूल-माला से भव्‍य स्‍वागत किया. इसके बाद उन्होंने किशनपुर हाई स्कूल मैदान एवं गोकुलधाम निर्मली में स्‍थानीय लोग एवं कार्यकर्ताओं के बीच जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एक सौ में से 80 व्यक्ति 100 रुपये भी नहीं कमाता है. ऐसे में क्या खाएगा क्या बचाएगा.

'5 किलो अनाज पर वोट ना दें': उन्होंने कहा कि वोट किसी को भी दीजिए, उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन बच्चों को गांव समाज में पढ़ने के लिए अच्छी व्यवस्था होना चाहिए. आपने आज तक 5 किलो अनाज के नाम पर वोट दिया. रामलाला के नाम पर वोट दिया. नीतीश के राज्य में बिजली और जाति के नाम पर वोट दिया. ऐसे में शिक्षा का काम कैसे होगा.

'सभी जात की राजनीति करते': बिहार के शिक्षा व्यवस्था और जातिवाद पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अकेले नहीं है, जो जात की राजनीति करते हैं. बिहार में आज कोई पंडित का नेता है, कोई कुशवाहा का नेता है, कोई राजपूत का तो कोई भूमिहार का. आज जो जिस जात का नेता है वो उस जात की राजनीति कर रहा है. नेता तो अपने और अपने परिवार की राजनीति कर रहे है.

'मुफ्त में वोट देंगे तो यही होगा': उन्होंने कहा कि बिहार में जैसे लालू जी अपने बच्चों की चिंता कर रहे हैं, वैसे ही आप भी अपने बच्चों की चिंता कीजिए. आप अपने जात वालों को वोट करते हैं कीजिए. इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उसका हक लीजिए. आप अपने जात वालों को 50 रुपए का दूध बेचते हैं तो उससे पैसे लेते हैं ना. जब दूध मुफ्त में नहीं बेचते हैं तो लाखों का वोट जात वालों को मुफ्त में क्यों दे रहे हैं? वोट मुफ्त में देंगे तो वो और उनके परिवार के लोग हेलिकाप्टर से चलेंगे और आपका लड़का के पास चप्पल भी नहीं होगा, ये लिख कर रख लीजिए.

'बुजुर्गों को मिलेगा 2 हजार': साथ ही कहा कि मैं बिहार के गांव-गांव में जाकर पदयात्रा कर रहा हूं. बिहार में कई बुजुर्ग हमसे कहते हैं कि नीतीश कुमार की सरकार उन्हें 400 रुपये देती है, जिससे उनका इन पैसों से कुछ हो नहीं पाता. मुझे भी लगता है कि 400 रुपये भीख की तरह बुजुर्गों को न देकर 2 हजार देना चाहिए. जिससे उनका जीवन बेहतर हो सके. मैं आप बिहार के जितने बुजुर्ग हैं, उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि जन सुराज की सरकार बनी तो हम उन्हें 2 हजार रुपये मुहैया करवाएंगे.

'रोजगार के नाम वोट दीजिए': कहा कि गरीबों को मुफ्त गैस सिलेंडर के नाम पर मोदी को वोट दिया. लेकिन कभी भी आप अपने बच्चों के पढ़ाई रोजगार के नाम वोट नहीं दिया है, अगर नहीं तो पढ़ाई और रोजगार कहां से मिलेगा. एक बार संकल्प कीजिए कि अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दीजिए.

"आपके वोट में इतना ताकत है कि आपके बच्चों को भी फैक्ट्री में रोजगार मिलेगा. आपके बीच से ऐसे लोग को चुनकर के निकालेंगे, जो आपके लिए काम करेगा. मेरा पहला संकल्प सभी के लिए दस से पंद्रह हजार का रोजगार, बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था हो. नाली-गली की जगह बच्चों के पढ़ाई के लिए वोट दीजिये. लालू-नीतीश की जगह जनता का राज्य होना चाहिए." - प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

'बिहार में परिवर्तन के लिए साथ दीजिए': उन्होंने कहा कि मैनें 2 साल पहले पूर्वी चंपारण से यात्रा शुरू किया. लेकिन 2 साल में मात्र मधेपुरा तक पहुंच पाए हैं. राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक का पैदल यात्रा कर चुका है. पदयात्रा का मतलब लोगों के दुख-सुख को समझाना होता है. आपलोग एक बार जरूर संकल्प लीजिए. बिहार में परिवर्तन के लिए प्रशांत किशोर का साथ दीजिए.

इसे भी पढ़े- 'नीतीश बाबू को जनता इस बार ऐसा उतारकर फेंकेगी कि कुछ बताने लायक नहीं बचेंगे'- प्रशांत किशोर - Prashant Kishor

सुपौल: जन सुराज पदयात्रा के शिल्‍पकार प्रशांत किशोर एक दिन के दौरे पर सुपौल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका किशनपुर चौक पर फूल-माला से भव्‍य स्‍वागत किया. इसके बाद उन्होंने किशनपुर हाई स्कूल मैदान एवं गोकुलधाम निर्मली में स्‍थानीय लोग एवं कार्यकर्ताओं के बीच जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एक सौ में से 80 व्यक्ति 100 रुपये भी नहीं कमाता है. ऐसे में क्या खाएगा क्या बचाएगा.

'5 किलो अनाज पर वोट ना दें': उन्होंने कहा कि वोट किसी को भी दीजिए, उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन बच्चों को गांव समाज में पढ़ने के लिए अच्छी व्यवस्था होना चाहिए. आपने आज तक 5 किलो अनाज के नाम पर वोट दिया. रामलाला के नाम पर वोट दिया. नीतीश के राज्य में बिजली और जाति के नाम पर वोट दिया. ऐसे में शिक्षा का काम कैसे होगा.

'सभी जात की राजनीति करते': बिहार के शिक्षा व्यवस्था और जातिवाद पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अकेले नहीं है, जो जात की राजनीति करते हैं. बिहार में आज कोई पंडित का नेता है, कोई कुशवाहा का नेता है, कोई राजपूत का तो कोई भूमिहार का. आज जो जिस जात का नेता है वो उस जात की राजनीति कर रहा है. नेता तो अपने और अपने परिवार की राजनीति कर रहे है.

'मुफ्त में वोट देंगे तो यही होगा': उन्होंने कहा कि बिहार में जैसे लालू जी अपने बच्चों की चिंता कर रहे हैं, वैसे ही आप भी अपने बच्चों की चिंता कीजिए. आप अपने जात वालों को वोट करते हैं कीजिए. इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उसका हक लीजिए. आप अपने जात वालों को 50 रुपए का दूध बेचते हैं तो उससे पैसे लेते हैं ना. जब दूध मुफ्त में नहीं बेचते हैं तो लाखों का वोट जात वालों को मुफ्त में क्यों दे रहे हैं? वोट मुफ्त में देंगे तो वो और उनके परिवार के लोग हेलिकाप्टर से चलेंगे और आपका लड़का के पास चप्पल भी नहीं होगा, ये लिख कर रख लीजिए.

'बुजुर्गों को मिलेगा 2 हजार': साथ ही कहा कि मैं बिहार के गांव-गांव में जाकर पदयात्रा कर रहा हूं. बिहार में कई बुजुर्ग हमसे कहते हैं कि नीतीश कुमार की सरकार उन्हें 400 रुपये देती है, जिससे उनका इन पैसों से कुछ हो नहीं पाता. मुझे भी लगता है कि 400 रुपये भीख की तरह बुजुर्गों को न देकर 2 हजार देना चाहिए. जिससे उनका जीवन बेहतर हो सके. मैं आप बिहार के जितने बुजुर्ग हैं, उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि जन सुराज की सरकार बनी तो हम उन्हें 2 हजार रुपये मुहैया करवाएंगे.

'रोजगार के नाम वोट दीजिए': कहा कि गरीबों को मुफ्त गैस सिलेंडर के नाम पर मोदी को वोट दिया. लेकिन कभी भी आप अपने बच्चों के पढ़ाई रोजगार के नाम वोट नहीं दिया है, अगर नहीं तो पढ़ाई और रोजगार कहां से मिलेगा. एक बार संकल्प कीजिए कि अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दीजिए.

"आपके वोट में इतना ताकत है कि आपके बच्चों को भी फैक्ट्री में रोजगार मिलेगा. आपके बीच से ऐसे लोग को चुनकर के निकालेंगे, जो आपके लिए काम करेगा. मेरा पहला संकल्प सभी के लिए दस से पंद्रह हजार का रोजगार, बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था हो. नाली-गली की जगह बच्चों के पढ़ाई के लिए वोट दीजिये. लालू-नीतीश की जगह जनता का राज्य होना चाहिए." - प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

'बिहार में परिवर्तन के लिए साथ दीजिए': उन्होंने कहा कि मैनें 2 साल पहले पूर्वी चंपारण से यात्रा शुरू किया. लेकिन 2 साल में मात्र मधेपुरा तक पहुंच पाए हैं. राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक का पैदल यात्रा कर चुका है. पदयात्रा का मतलब लोगों के दुख-सुख को समझाना होता है. आपलोग एक बार जरूर संकल्प लीजिए. बिहार में परिवर्तन के लिए प्रशांत किशोर का साथ दीजिए.

इसे भी पढ़े- 'नीतीश बाबू को जनता इस बार ऐसा उतारकर फेंकेगी कि कुछ बताने लायक नहीं बचेंगे'- प्रशांत किशोर - Prashant Kishor

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.