ETV Bharat / state

'आप किसी को वोट दे दीजिए, पर नीतीश कुमार को मत दीजिएगा', प्रशांत किशोर ने कही बड़ी बात - PRASHANT KISHOR

प्रशांत किशोर सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि किसी को वोट देना, पर नीतीश कुमार को नहीं. पढ़ें

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 10:33 PM IST

गया : बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर जन सुराज के सूत्रधार और स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर लगातार चुनावी संवाद कर रहे हैं. बेलागंज विधासभा के अलग-अलग पंचायत और गांव में सभा की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया.

''जन सुराज अच्छा नहीं लगता है तो किसी निर्दलीय को वोट दीजिए. निर्दलीय अच्छा नहीं लग रहा है तो नोटा का बटन दबाया है. 18-19 साल से जिस व्यक्ति (नीतीश कुमार) ने बिहार को बर्बाद किया है, उसे मतदान मत कीजिए. ये 3-4 साल से सिर्फ कुर्सी से चिपके रहे हैं.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

प्रशांत किशोर सभा को संबोधित करते हुए. (Etv Bharat)

'नीतीश कुमार को नहीं दें वोट' : प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं सुरेन्द्र यादव को हराने के लिए एनडीए को वोट देंगे. दीजिए वोट, लेकिन याद रखिएगा जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तो सुरेन्द्र यादव को मंत्री इसी नीतीश कुमार ने बनाया था. इसलिए अगर गड़बड़ होगा तो फिर अपना सिर मत पीटिएगा.

बेलागंज में 35 वर्षों से अपराधियों का कब्जा : प्रशांत किशोर ने बेलागंज प्रखंड के कोरमथु गांव में जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी के 2025 में चुनाव जीतने का दावा करने वाली बात पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बेलागंज में 35 वर्षों से अपराधियों ने अपना कब्जा किया हुआ है. आपराधिक प्रवृति के लोग, जिनका मुख्य पेशा ही अपराध करना है, वो राजनीति कर रहे हैं और उन्होंने वर्षों से बेलागंज पर कब्जा कर रखा है.

''अभी तक जिन मुसलमान भाइयों की वजह से सुरेन्द्र यादव जीत रहे थे. जिस रस्सी का इस्तेमाल करते हुए उन्होनें ये ताकत बना रखा था, उस रस्सी को जन सुराज ने काट दिया है. उसी रस्सी को लगाकर उन्हें उल्टा टांगा है. राजद इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहेगी.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'सुरेंद्र यादव से लड़ सकते हैं, नीतीश कुमार से नहीं' : प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार (JDU) को आपलोगों ने 117 से 40-42 पर लाकर खड़ा कर दिया है, क्या नीतीश कुमार उसका बदला नहीं लेंगे? सुरेंद्र प्रसाद यादव से आप लड़ सकते हैं, सुरेंद्र यादव आपको आंख नहीं दिखा सकता, लेकिन नीतीश कुमार को कुछ नहीं कर सकते. नीतीश कुमार बदला लेंगे और आपको बर्बाद कर देंगे, आप एक बार जरूर सोचिएगा. इसलिए मतदान सोच समझकर कीजिएगा.

'झंडा फाड़कर महात्मा गांधी की कर रहे तौहीन' : तरारी विधानसभा के बलुआ में जन सुराज का झंडा फाड़े जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि झंडा फाड़ना दिखा रहा है कि लोग जन सुराज से कितने विचलित हो रहे हैं. एक तरफ तो लोग बयान दे रहे हैं कि जन सुराज की ताकत ही नहीं है. दूसरी तरफ जन सुराज का झंडा फाड़ रहे हैं. झंडे पर महात्मा गांधी की तस्वीर है. लोग झंडा फाड़कर प्रशांत किशोर को नहीं फाड़ रहे हैं, बल्कि महात्मा गांधी का तौहीन कर रहे हैं. यह उन लोगों की प्रवृति और संस्कार को साफ दर्शाता है.

ये भी पढ़ें :-

क्या बेलागंज में होगा खेला?, प्रचार के दौरान एक साथ दिखे जन सुराज और राजद प्रत्याशी

बेलागंज उपचुनाव में राजद को बड़ा झटका: शीतल यादव ने दिया इस्तीफा, भाभी मनोरमा देवी को करेंगे सपोर्ट

बेलागंज उपचुनाव : 'मुद्दे' नहीं 'समीकरण' पर अल्पसंख्यक वोटरों की नजर, 'वेट एंड वॉच' की स्थिति

गया : बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर जन सुराज के सूत्रधार और स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर लगातार चुनावी संवाद कर रहे हैं. बेलागंज विधासभा के अलग-अलग पंचायत और गांव में सभा की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया.

''जन सुराज अच्छा नहीं लगता है तो किसी निर्दलीय को वोट दीजिए. निर्दलीय अच्छा नहीं लग रहा है तो नोटा का बटन दबाया है. 18-19 साल से जिस व्यक्ति (नीतीश कुमार) ने बिहार को बर्बाद किया है, उसे मतदान मत कीजिए. ये 3-4 साल से सिर्फ कुर्सी से चिपके रहे हैं.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

प्रशांत किशोर सभा को संबोधित करते हुए. (Etv Bharat)

'नीतीश कुमार को नहीं दें वोट' : प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं सुरेन्द्र यादव को हराने के लिए एनडीए को वोट देंगे. दीजिए वोट, लेकिन याद रखिएगा जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तो सुरेन्द्र यादव को मंत्री इसी नीतीश कुमार ने बनाया था. इसलिए अगर गड़बड़ होगा तो फिर अपना सिर मत पीटिएगा.

बेलागंज में 35 वर्षों से अपराधियों का कब्जा : प्रशांत किशोर ने बेलागंज प्रखंड के कोरमथु गांव में जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी के 2025 में चुनाव जीतने का दावा करने वाली बात पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बेलागंज में 35 वर्षों से अपराधियों ने अपना कब्जा किया हुआ है. आपराधिक प्रवृति के लोग, जिनका मुख्य पेशा ही अपराध करना है, वो राजनीति कर रहे हैं और उन्होंने वर्षों से बेलागंज पर कब्जा कर रखा है.

''अभी तक जिन मुसलमान भाइयों की वजह से सुरेन्द्र यादव जीत रहे थे. जिस रस्सी का इस्तेमाल करते हुए उन्होनें ये ताकत बना रखा था, उस रस्सी को जन सुराज ने काट दिया है. उसी रस्सी को लगाकर उन्हें उल्टा टांगा है. राजद इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहेगी.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'सुरेंद्र यादव से लड़ सकते हैं, नीतीश कुमार से नहीं' : प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार (JDU) को आपलोगों ने 117 से 40-42 पर लाकर खड़ा कर दिया है, क्या नीतीश कुमार उसका बदला नहीं लेंगे? सुरेंद्र प्रसाद यादव से आप लड़ सकते हैं, सुरेंद्र यादव आपको आंख नहीं दिखा सकता, लेकिन नीतीश कुमार को कुछ नहीं कर सकते. नीतीश कुमार बदला लेंगे और आपको बर्बाद कर देंगे, आप एक बार जरूर सोचिएगा. इसलिए मतदान सोच समझकर कीजिएगा.

'झंडा फाड़कर महात्मा गांधी की कर रहे तौहीन' : तरारी विधानसभा के बलुआ में जन सुराज का झंडा फाड़े जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि झंडा फाड़ना दिखा रहा है कि लोग जन सुराज से कितने विचलित हो रहे हैं. एक तरफ तो लोग बयान दे रहे हैं कि जन सुराज की ताकत ही नहीं है. दूसरी तरफ जन सुराज का झंडा फाड़ रहे हैं. झंडे पर महात्मा गांधी की तस्वीर है. लोग झंडा फाड़कर प्रशांत किशोर को नहीं फाड़ रहे हैं, बल्कि महात्मा गांधी का तौहीन कर रहे हैं. यह उन लोगों की प्रवृति और संस्कार को साफ दर्शाता है.

ये भी पढ़ें :-

क्या बेलागंज में होगा खेला?, प्रचार के दौरान एक साथ दिखे जन सुराज और राजद प्रत्याशी

बेलागंज उपचुनाव में राजद को बड़ा झटका: शीतल यादव ने दिया इस्तीफा, भाभी मनोरमा देवी को करेंगे सपोर्ट

बेलागंज उपचुनाव : 'मुद्दे' नहीं 'समीकरण' पर अल्पसंख्यक वोटरों की नजर, 'वेट एंड वॉच' की स्थिति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.