ETV Bharat / state

प्रशांत किशोर ने किया जन सुराज की कोर कमेटी का ऐलान, जातिगत आधार पर नेताओं को मिली जगह - PRASHANT KISHOR

प्रशांत किशोर ने जन सुराज की कोर कमेटी का ऐलान कर दिया है, इसमें जातिगत आधार पर 125 नेताओं को जगह दी गई है-

जन सुराज की कोर कमेटी का ऐलान
जन सुराज की कोर कमेटी का ऐलान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2024, 9:58 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 10:09 PM IST

पटना : प्रशांत किशोर ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनसुराज पार्टी ने कोर कमेटी का ऐलान कर दिया है. कोर कमेटी में 125 नेताओं को जगह दी गई है. हर वर्ग से नेताओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है.

125 नेताओं को मिली कोर कमेटी में जगह : राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. अक्टूबर माह में राजनीतिक दल का गठन करने के बाद प्रशांत किशोर भी एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कोर कमेटी के गठन को अंतिम रूप दे दिया है. कुल मिलाकर बिहार भर के 125 नेताओं को कोर कमेटी में जगह दी है.

125 नेताओं को मिली जन सुराज कोर कमेटी में जगह (ETV Bharat)

पार्टी की गतिविधियों का संचालन कोर कमेटी करेगी : राज्य भर में जनसुराज के कार्यों को सुचारू ढंग से चलने के लिए राज्य कोर कमेटी के गठन की गई है. कोर कमेटी में सभी संस्थापक सदस्यों और कार्यवाहक समिति के पदाधिकारी को रखा गया है. पार्टी की गतिविधियों को संयोजित तरीके से चलने का दायित्व का निर्वाहन कोर कमेटी करेगी.

जातिगत आधार पर नेताओं को मिला तवज्जो : जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने कोर कमेटी के गठन को अंतिम रूप दे दिया है. कोर कमेटी में संस्थापक सदस्यों को जगह दी गई है. तमाम राजनीतिक फैसले कोर कमेटी के जरिए होंगे और संगठन का निर्माण भी होगा.

ETV Bharat
जन सुराज पार्टी (ETV Bharat)

''हर समाज के लोगों को कोर कमेटी में जगह दी गई है. 125 लोगों के जोड़ने के बाद से उम्मीद की जाती है कि पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों और तेज होगी. कोर कमेटी के जरिए हर जिले में संगठन निर्माण को अंतिम रूप दिया जाएगा. राजनीतिक गतिविधियां राजनीतिक लोगों के द्वारा अब शुरू हो जाएंगी.''- आनंद मिश्रा, नेता, जन सुराज पार्टी

इस तरह दी गई जिम्मेदारी : अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा है कि 125 लोगों की कमेटी में सभी जाति वर्ग के लोगों को जगह दी गई है. अध्यक्ष ने कहा कि 28 नाम ईबीसी से हैं, जनरल केटेगरी से 14, बैकवर्ड केटेगरी से 27, शेड्यूल्ड कास्ट से दो और माइनोरिटी 25 और 20 महिलाओं को भी जगह दी गई है. मनोज भारती ने कहा कि कोर कमेटी जिला और प्रखंड स्तर पर संगठन निर्माण में अहम भूमिका अदा करेगी.

ये भी पढ़ें- 'बैक टू बिहार' ओवरसीज के जरिए प्रशांत किशोर की बड़ी तैयारी, करोड़ों का पैकेज छोड़ लौट रहे लोग

पटना : प्रशांत किशोर ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनसुराज पार्टी ने कोर कमेटी का ऐलान कर दिया है. कोर कमेटी में 125 नेताओं को जगह दी गई है. हर वर्ग से नेताओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है.

125 नेताओं को मिली कोर कमेटी में जगह : राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. अक्टूबर माह में राजनीतिक दल का गठन करने के बाद प्रशांत किशोर भी एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कोर कमेटी के गठन को अंतिम रूप दे दिया है. कुल मिलाकर बिहार भर के 125 नेताओं को कोर कमेटी में जगह दी है.

125 नेताओं को मिली जन सुराज कोर कमेटी में जगह (ETV Bharat)

पार्टी की गतिविधियों का संचालन कोर कमेटी करेगी : राज्य भर में जनसुराज के कार्यों को सुचारू ढंग से चलने के लिए राज्य कोर कमेटी के गठन की गई है. कोर कमेटी में सभी संस्थापक सदस्यों और कार्यवाहक समिति के पदाधिकारी को रखा गया है. पार्टी की गतिविधियों को संयोजित तरीके से चलने का दायित्व का निर्वाहन कोर कमेटी करेगी.

जातिगत आधार पर नेताओं को मिला तवज्जो : जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने कोर कमेटी के गठन को अंतिम रूप दे दिया है. कोर कमेटी में संस्थापक सदस्यों को जगह दी गई है. तमाम राजनीतिक फैसले कोर कमेटी के जरिए होंगे और संगठन का निर्माण भी होगा.

ETV Bharat
जन सुराज पार्टी (ETV Bharat)

''हर समाज के लोगों को कोर कमेटी में जगह दी गई है. 125 लोगों के जोड़ने के बाद से उम्मीद की जाती है कि पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों और तेज होगी. कोर कमेटी के जरिए हर जिले में संगठन निर्माण को अंतिम रूप दिया जाएगा. राजनीतिक गतिविधियां राजनीतिक लोगों के द्वारा अब शुरू हो जाएंगी.''- आनंद मिश्रा, नेता, जन सुराज पार्टी

इस तरह दी गई जिम्मेदारी : अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा है कि 125 लोगों की कमेटी में सभी जाति वर्ग के लोगों को जगह दी गई है. अध्यक्ष ने कहा कि 28 नाम ईबीसी से हैं, जनरल केटेगरी से 14, बैकवर्ड केटेगरी से 27, शेड्यूल्ड कास्ट से दो और माइनोरिटी 25 और 20 महिलाओं को भी जगह दी गई है. मनोज भारती ने कहा कि कोर कमेटी जिला और प्रखंड स्तर पर संगठन निर्माण में अहम भूमिका अदा करेगी.

ये भी पढ़ें- 'बैक टू बिहार' ओवरसीज के जरिए प्रशांत किशोर की बड़ी तैयारी, करोड़ों का पैकेज छोड़ लौट रहे लोग

Last Updated : Dec 9, 2024, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.