ETV Bharat / state

कारोबारी की हत्या पर निशिकांत दुबे बयान पर प्रदीप यादव ने किया पलटवार, कहा- अपने गिरेबान में झांकें, खुद के चेहरे पर पुती है कालिख - Pradeep Yadav on Nishikant Dubey - PRADEEP YADAV ON NISHIKANT DUBEY

गोड्डा में एक कारोबारी की हत्या के बाद राजनीति गर्म हो गई है. एक तरफ जहां निशिकांत दुबे इसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अपराधी की करतूत बता रहे हैं, वहीं प्रदीप यादव का कहना है कि इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.

PRADEEP YADAV ON NISHIKANT DUBEY
PRADEEP YADAV ON NISHIKANT DUBEY
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 6, 2024, 2:35 PM IST

प्रदीप यादव का बयान

गोड्डा: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति अपने चरम पर है इसी माहौल में पोड़ैयाहाट में व्यवसायी शैलेन्द्र भगत की गोली मारकर हत्या किए जाने पर पॉलिटिक्स शुरू हो गयी है.

कारोबारी की हत्या के तुरंत बाद सांसद निशिकांत दुबे ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि उनके घोर समर्थक भाजपा कार्यकर्ता शैलेन्द्र भगत की हत्या राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अपराधियों द्वारा की है. वे उन अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा कर ही रहेंगे. इस बयान में साफ था वे किसकी ओर इशारा कर रहे थे.

वहीं, प्रदीप यादव ने भी निशिकांत दुबे पर पलटवार किया है और कहा है कि इस तरह की घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजनीति की वजह से जांच की दिशा भटक जाती है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति राजनीति की बात करते हैं उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. क्योंकि ये वो ही जिन्होंने इसी पोड़ैयाहाट में दिनदहाड़े एक शख्स ने एक व्यक्ति को गोली मारी थी. जिसके बाद वह जेल चला गया और फिर जेल से वापस आया तो प्रदीप यादव ने उन्हें अपनी गाड़ी में घुमाया. यही नहीं उस व्यक्ति को भाजपा का महामंत्री भी बनाया गया.

प्रदीप यादव ने कहा कि जिसका खुद का चेहरा काला हो उसे दूसरे के चेहरे पर कालिख पोतने का प्रयास नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस डेविल ग्रुप का नाम इसमें आ रहा है उसके विरुद्ध सबसे पहले उनके द्वारा ही आवाज उठाया गया था. प्रदीप यादव ने हा कि प्रयास ये होना चाहिए कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले दोषी को सजा हो राजनीत ऐसे मसलों पर न हो.

गौरतलब इस मुद्दे को लेकर प्रदीप यादव और निशिकान्त दुबे दोनों ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है और दोषी के विरुद्ध कड़ी करवाई की बात कही है. गोड्डा पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढ़ें:

गोड्डा में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, सांसद निशिकांत दुबे समेत नेताओं ने की घटना की निंदा

...तो नहीं करूंगा चुनाव प्रचार, सीधे लेने जाऊंगा रिजल्ट, आखिर ऐसा क्यों बोले सांसद निशिकांत दुबे

प्रदीप यादव का बयान

गोड्डा: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति अपने चरम पर है इसी माहौल में पोड़ैयाहाट में व्यवसायी शैलेन्द्र भगत की गोली मारकर हत्या किए जाने पर पॉलिटिक्स शुरू हो गयी है.

कारोबारी की हत्या के तुरंत बाद सांसद निशिकांत दुबे ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि उनके घोर समर्थक भाजपा कार्यकर्ता शैलेन्द्र भगत की हत्या राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अपराधियों द्वारा की है. वे उन अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा कर ही रहेंगे. इस बयान में साफ था वे किसकी ओर इशारा कर रहे थे.

वहीं, प्रदीप यादव ने भी निशिकांत दुबे पर पलटवार किया है और कहा है कि इस तरह की घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजनीति की वजह से जांच की दिशा भटक जाती है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति राजनीति की बात करते हैं उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. क्योंकि ये वो ही जिन्होंने इसी पोड़ैयाहाट में दिनदहाड़े एक शख्स ने एक व्यक्ति को गोली मारी थी. जिसके बाद वह जेल चला गया और फिर जेल से वापस आया तो प्रदीप यादव ने उन्हें अपनी गाड़ी में घुमाया. यही नहीं उस व्यक्ति को भाजपा का महामंत्री भी बनाया गया.

प्रदीप यादव ने कहा कि जिसका खुद का चेहरा काला हो उसे दूसरे के चेहरे पर कालिख पोतने का प्रयास नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस डेविल ग्रुप का नाम इसमें आ रहा है उसके विरुद्ध सबसे पहले उनके द्वारा ही आवाज उठाया गया था. प्रदीप यादव ने हा कि प्रयास ये होना चाहिए कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले दोषी को सजा हो राजनीत ऐसे मसलों पर न हो.

गौरतलब इस मुद्दे को लेकर प्रदीप यादव और निशिकान्त दुबे दोनों ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है और दोषी के विरुद्ध कड़ी करवाई की बात कही है. गोड्डा पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढ़ें:

गोड्डा में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, सांसद निशिकांत दुबे समेत नेताओं ने की घटना की निंदा

...तो नहीं करूंगा चुनाव प्रचार, सीधे लेने जाऊंगा रिजल्ट, आखिर ऐसा क्यों बोले सांसद निशिकांत दुबे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.