अल्मोड़ा: कांग्रेस ने एक बार फिर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट से प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाकर चुनाव में दांव खेला है. कांग्रेस से टिकट फाइनल होने के बाद प्रदीप टम्टा देर शाम अल्मोड़ा पहुंचे, जहां शिखर तिराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया. इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने हाईकमान को प्रत्याशी बनाने के लिए धन्यवाद दिया.
प्रदीप टम्टा ने लोस चुनाव में जीत का किया दावा: कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कहा कि लोस चुनाव 2024 में कांग्रेस अल्मोड़ा सहित उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट जीतेगी. इस समय बदलाव की लहर है. यह लहर अल्मोड़ा में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में है, क्योंकि मोदी सरकार ने उत्तराखंड को कुछ नहीं दिया है. बदले में विशेष राज्य का दर्जा छीना है. उन्होंने कहा कि ग्रीन बोनस, जिसकी मनमोहन सरकार ने स्वीकृति दी थी, वो बीके चतुर्वेदी कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया गया.
प्रदीप टम्टा ने भाजपा को जमकर घेरा: कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त चुनाव से दो दिन पहले अपने पद से इस्तीफा देते हैं, जबकि उन्हें दो साल तक चीफ इलेक्शन कमीशन रहना था. ऐसे में आखिर उन्हें क्यों जाने के लिए बाध्य किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड सहित हिमालयी राज्यों के रोजगार पर चोट मारी है. आज जनता यह सवाल राज्य के सांसद और केद्र सरकार से भी पूछ रही है. कांग्रेस पार्टी 2009 की तरह 2024 में जीत का परचम लहराएगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव सिर पर हैं. जिससे सभी राजनैतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावीं रण में उतारने के लिए लिस्ट जारी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-