औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों की सक्रियता भले ही कम हो गई है, लेकिन पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है. नक्सलियों का मांद कहा जाने वाला पचरुखिया के जंगल में फिर से आईईडी बरामद किया गया है. बरामद आईईडी को अर्द्धसैनिक बलों ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया है.
औरंगाबाद में शक्तिशाली आईईडी बम मिला : औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया पहाड़ में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और स्थानीय थाना पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन व छापेमारी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सर्च अभियान में एक चार किलोग्राम का प्रेशर आईईडी बम को बरामद की गई है. जिसे सावधानी पूर्वक बरामदगी स्थान पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है.
''सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 205 के सहायक समादेष्टा धीरेन्द्र पाठक के नेतृत्व में मदनपुर थाना में पदस्थापित एसआई संजीव कुमार पाठक के संयुक्त कार्रवाई के फलस्वरुप पचरुखिया पहाड़ से प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया है. जिसे उसी स्थान पर डिफ्यूज कर दिया गया है. प्रेशर आईईडी बम काफी शक्तिशाली था.''- अमित कुमार, सदर पुलिस पदाधिकारी द्वितीय
लगतार हो रही छापेमारी : बता दें कि सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस की लगातार छापेमारी अभियान से नक्सलियों का मनोबल गिरा है. समय-समय पर खतरनाक बमों और हथियारों को डिफ्यूज किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को काफी शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया.
अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे नक्सली : यहां यह बताना भी जरूरी है कि गया और औरंगाबाद जिले में रह-रहकर अभी भी नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. हालांकि उनपर नकेल भी कसा जा रहा है. ऐसे में पूर्ण सफलता कब मिलती है, यह देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें :-
बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद में बंकर बना कर छिपाए थे विस्फोटक
औरंगाबाद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 16 हजार से अधिक ई-डेटोनेटर बरामद