ETV Bharat / state

रांची में मेगा शटडाउन की वजह से बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, जानिए किन इलाकों में पड़ेगा प्रभाव - Power Cut in Ranchi - POWER CUT IN RANCHI

Mega shutdown in Ranchi. रांची में मेगा शटडाउन की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. कई इलाकों में सुबह 11:15 से 3:30 तक बिजली नहीं रहेगी.

Power Cut in Ranchi
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2024, 9:25 AM IST

रांची: राजधानी रांची एवं उसके आसपास में 28 सितंबर और 29 सितंबर को मेगा शटडाउन होने की वजह से बिजली गुल रहेगी. इस संबंध में झारखंड ऊर्जा संरक्षण विभाग लिमिटेड के वरीय प्रबंधक राहुल कुमार ने चिट्ठी जारी किया है. हटिया ग्रेड में मेगा शटडाउन दिन के 11:15 बजे से 3:30 तक रहेगा इस वजह से हटिया वन से करीब 50 से 60 किलो मेगावाट बिजली की कम सप्लाई होगी और बारी-बारी से पावर ब्लॉक लिया जाएगा. मेगा शटडाउन के पीछे की वजह हटिया ग्रिड में 132/ 33 केवीए में उपकरणों का मेंटेनेंस का है. शटडाउन के कारण हटिया वन से जुड़े राजधानी के विभिन्न सब स्टेशनों और फीडरों से बिजली की आपूर्ति पर असर पड़ेगा.

इन इलाकों पर शटडाउन का पड़ेगा असर

झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के द्वारा तकनीकी कारणों से लिए जाने वाले मेगा शटडाउन की वजह से 28 सितंबर को 33 केवीए राज भवन, हरमू, रातू, तुपुदाना और बेड़ो में बिजली आपूर्ति बाधित होने की संभावना है. यह दिन के 11:15 से दोपहर 3:30 तक पूर्णतया बंद रहेगी. 29 सितंबर यानी रविवार को एक बार फिर मेगा शटडाउन रहेगा जिसमें दिन के 11:15 से दोपहर 3:30 तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी.

बिजली विभाग के अनुसार इस दौरान 33 केवीए कांके पुंदाग, धुर्वा,रातू, बेड़ो अरगोड़ा, आरएंडडी, सेल और झारखंड हाईकोर्ट के आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. त्यौहार को ध्यान में रखते हुए झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड ने यह कदम उठाया है. जिससे इस दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके. दुर्गा पूजा दीपावली छठ और क्रिसमस के दौरान बिजली की खपत सामान्य दिनों के अपेक्षा राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में करीब 100 मेगावाट तक बढ़ जाती है. ऐसे में बिजली विभाग अन्य वर्षो की तरह इस बार भी निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए तकनीकी रूप से बिजली उपकरणों को सुदृढ करने की पहल की है.

रांची: राजधानी रांची एवं उसके आसपास में 28 सितंबर और 29 सितंबर को मेगा शटडाउन होने की वजह से बिजली गुल रहेगी. इस संबंध में झारखंड ऊर्जा संरक्षण विभाग लिमिटेड के वरीय प्रबंधक राहुल कुमार ने चिट्ठी जारी किया है. हटिया ग्रेड में मेगा शटडाउन दिन के 11:15 बजे से 3:30 तक रहेगा इस वजह से हटिया वन से करीब 50 से 60 किलो मेगावाट बिजली की कम सप्लाई होगी और बारी-बारी से पावर ब्लॉक लिया जाएगा. मेगा शटडाउन के पीछे की वजह हटिया ग्रिड में 132/ 33 केवीए में उपकरणों का मेंटेनेंस का है. शटडाउन के कारण हटिया वन से जुड़े राजधानी के विभिन्न सब स्टेशनों और फीडरों से बिजली की आपूर्ति पर असर पड़ेगा.

इन इलाकों पर शटडाउन का पड़ेगा असर

झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के द्वारा तकनीकी कारणों से लिए जाने वाले मेगा शटडाउन की वजह से 28 सितंबर को 33 केवीए राज भवन, हरमू, रातू, तुपुदाना और बेड़ो में बिजली आपूर्ति बाधित होने की संभावना है. यह दिन के 11:15 से दोपहर 3:30 तक पूर्णतया बंद रहेगी. 29 सितंबर यानी रविवार को एक बार फिर मेगा शटडाउन रहेगा जिसमें दिन के 11:15 से दोपहर 3:30 तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी.

बिजली विभाग के अनुसार इस दौरान 33 केवीए कांके पुंदाग, धुर्वा,रातू, बेड़ो अरगोड़ा, आरएंडडी, सेल और झारखंड हाईकोर्ट के आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. त्यौहार को ध्यान में रखते हुए झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड ने यह कदम उठाया है. जिससे इस दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके. दुर्गा पूजा दीपावली छठ और क्रिसमस के दौरान बिजली की खपत सामान्य दिनों के अपेक्षा राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में करीब 100 मेगावाट तक बढ़ जाती है. ऐसे में बिजली विभाग अन्य वर्षो की तरह इस बार भी निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए तकनीकी रूप से बिजली उपकरणों को सुदृढ करने की पहल की है.

ये भी पढ़ें:

केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री का धनबाद दौरा, बिजली की समस्या पर बोले- झारखंड में चिराग तले अंधेरा - Satish Chandra Dubey Visit Dhanbad

रांची में पावर कट से लोग परेशान, विभागीय अधिकारियों ने बताया बिजली कटौती का कारण, फोन नंबर भी किया जारी - Power cuts in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.