जयपुर: राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में अव्यवस्थाओं का दौर लगातार जारी है. बुधवार सुबह जहां मोर्चरी में विंडो एसी में आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई तो वहीं सर्जिकल आईसीयू में फॉल सीलिंग गिर गई. इतना ही नहीं, दोपहर बाद सवाई मानसिंह अस्पताल में अचानक बिजली गुल हो गई. इसके बाद मरीज काफी परेशान होते हुए नजर आए.
बिजली गुल होने के कारण अस्पताल की लिफ्ट बंद हो गई. इसके बाद मरीज को रैंप के जरिए वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके अलावा जो ऑपरेशन होने वाले थे उनको भी रोका गया है. अस्पताल में आए मरीजों का कहना है कि अस्पताल में बिजली गुल है. अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीज के परिजन का कहना है कि हम काफी गरीब हैं तो ऐसे में प्राइवेट अस्पताल में इलाज नहीं करवा पाए.
वे ऐसा सोचते हैं कि सरकारी अस्पतालों में अच्छी सुविधा हम लोगों को मिलेगी, लेकिन पहले तो भीड़ में परेशान होना पड़ता है और फिर इस तरह से जब बिजली गुल हो जाती है तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मरीज के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में बिजली गुल हो चुकी है और ऑपरेशन के बाद मरीज सबसे अधिक परेशान हो रहे हैं.
एसी मे आग लगी : वहीं, बुधवार सुबह सवाई मानसिंह अस्पताल के मोर्चरी में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि विंडो एसी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह आग लगी इसके बाद वहां उपस्थित चिकित्सकों मे हड़कंप मच गया. इसी दौरान अस्पताल में सर्जिकल आईसीयू में भी फॉल सीलिंग गिर गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई ऑपरेशन नहीं चल रहा था.