ETV Bharat / state

रांची के 14 थानों को मिले नए प्रभारी, विजय सिंह खलारी तो ब्रह्मदेव प्रसाद बने नामकुम थाना प्रभारी - new police station incharge

New police station incharge रांची के 14 प्रमुख थानों को नए थानेदार मिले हैं. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं. चुनाव आयोग के निर्देश के पर पुलिस निरीक्षकों के तबादले के बाद इन थानों जगह खाली हो गई थी.

Posting of new police station incharge in 14 police stations of Ranchi
Posting of new police station incharge in 14 police stations of Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 11, 2024, 9:18 AM IST

रांचीः एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जिला तबादले की वजह से खाली हुई राजधानी के 14 प्रमुख थानों में नए थाना प्रभारी की पोस्टिंग कर दी है. इस संबंध में एसएसपी के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. रविवार को हुए थानेदारों की पोस्टिंग में सभी इंस्पेक्टर रैंक थानों में पोस्टिंग की गई है.

रामकुमार वर्मा थाना प्रभारी कांके
आनंद कुमार मिश्राथाना प्रभारी अरगोड़ा
विजय कुमार सिंहथाना प्रभारी खलारी
ब्रह्मदेव प्रसादथाना प्रभारी नामकुम
राजेश कुमार सिंहथाना प्रभारी धुर्वा
रमाकांत ओझाथाना प्रभारी सुखदेव नगर
मनोज कुमार थाना प्रभारी टाटीसिल्वे
उत्तम कुमार उपाध्यायथाना प्रभारी डेली मार्केट
शशि भूषण चौधरीथाना प्रभारी रातू
हरिदेव प्रसादथाना प्रभारी जगन्नाथपुर
उमाशंकरथाना प्रभारी चुटिया
तुलेश्वर प्रसाद कुशवाहायातायात थाना प्रभारी जगन्नाथपुर
रवि कुमार सिंह यातायात थाना प्रभारी गोंदा
पास्कल टोप्पोतमाड़ अंचल

खाली पड़े थे सभी थानेः गौरतलब है कि एसएसपी के द्वारा जिन थानों में पुलिस निरीक्षकों की पोस्टिंग की गई है, वे सभी तीन दिन से रिक्त पड़े थे. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद रांची में 3 साल या उससे अधिक समय से तैनात सभी पुलिस निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया था. तबादला के बाद सभी इंस्पेक्टर को विरमित भी कर दिया गया था.

अब होगी सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंगः दूसरे चरण में अब राजधानी रांची में वैसे थाने जो सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसर के लिए हैं, वहां पोस्टिंग की जाएगी. सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों का तबादला 2 दिन पूर्व ही हुआ है, ऐसे में अभी तक सभी अफसरों ने अपने-अपने जिलों में योगदान नहीं दिया है. उनके योगदान देने के बाद तुरंत सब इंस्पेक्टर रैंक के थानों में भी पोस्टिंग की जाएगी.

रांचीः एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जिला तबादले की वजह से खाली हुई राजधानी के 14 प्रमुख थानों में नए थाना प्रभारी की पोस्टिंग कर दी है. इस संबंध में एसएसपी के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. रविवार को हुए थानेदारों की पोस्टिंग में सभी इंस्पेक्टर रैंक थानों में पोस्टिंग की गई है.

रामकुमार वर्मा थाना प्रभारी कांके
आनंद कुमार मिश्राथाना प्रभारी अरगोड़ा
विजय कुमार सिंहथाना प्रभारी खलारी
ब्रह्मदेव प्रसादथाना प्रभारी नामकुम
राजेश कुमार सिंहथाना प्रभारी धुर्वा
रमाकांत ओझाथाना प्रभारी सुखदेव नगर
मनोज कुमार थाना प्रभारी टाटीसिल्वे
उत्तम कुमार उपाध्यायथाना प्रभारी डेली मार्केट
शशि भूषण चौधरीथाना प्रभारी रातू
हरिदेव प्रसादथाना प्रभारी जगन्नाथपुर
उमाशंकरथाना प्रभारी चुटिया
तुलेश्वर प्रसाद कुशवाहायातायात थाना प्रभारी जगन्नाथपुर
रवि कुमार सिंह यातायात थाना प्रभारी गोंदा
पास्कल टोप्पोतमाड़ अंचल

खाली पड़े थे सभी थानेः गौरतलब है कि एसएसपी के द्वारा जिन थानों में पुलिस निरीक्षकों की पोस्टिंग की गई है, वे सभी तीन दिन से रिक्त पड़े थे. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद रांची में 3 साल या उससे अधिक समय से तैनात सभी पुलिस निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया था. तबादला के बाद सभी इंस्पेक्टर को विरमित भी कर दिया गया था.

अब होगी सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंगः दूसरे चरण में अब राजधानी रांची में वैसे थाने जो सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसर के लिए हैं, वहां पोस्टिंग की जाएगी. सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों का तबादला 2 दिन पूर्व ही हुआ है, ऐसे में अभी तक सभी अफसरों ने अपने-अपने जिलों में योगदान नहीं दिया है. उनके योगदान देने के बाद तुरंत सब इंस्पेक्टर रैंक के थानों में भी पोस्टिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में 346 इंस्पेक्टर का तबादला, 95 डीएसपी का भी मूवमेंट ऑर्डर निकला

झारखंड पुलिस मुख्यालय ने तैयार की तबादले की लिस्ट, एक साथ 3500 पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों का होगा तबादला

झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंगः 15 आईपीएस का तबादला, सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता को मिला एसीबी का अतिरिक्त प्रभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.