रांचीः एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जिला तबादले की वजह से खाली हुई राजधानी के 14 प्रमुख थानों में नए थाना प्रभारी की पोस्टिंग कर दी है. इस संबंध में एसएसपी के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. रविवार को हुए थानेदारों की पोस्टिंग में सभी इंस्पेक्टर रैंक थानों में पोस्टिंग की गई है.
रामकुमार वर्मा | थाना प्रभारी कांके |
आनंद कुमार मिश्रा | थाना प्रभारी अरगोड़ा |
विजय कुमार सिंह | थाना प्रभारी खलारी |
ब्रह्मदेव प्रसाद | थाना प्रभारी नामकुम |
राजेश कुमार सिंह | थाना प्रभारी धुर्वा |
रमाकांत ओझा | थाना प्रभारी सुखदेव नगर |
मनोज कुमार | थाना प्रभारी टाटीसिल्वे |
उत्तम कुमार उपाध्याय | थाना प्रभारी डेली मार्केट |
शशि भूषण चौधरी | थाना प्रभारी रातू |
हरिदेव प्रसाद | थाना प्रभारी जगन्नाथपुर |
उमाशंकर | थाना प्रभारी चुटिया |
तुलेश्वर प्रसाद कुशवाहा | यातायात थाना प्रभारी जगन्नाथपुर |
रवि कुमार सिंह | यातायात थाना प्रभारी गोंदा |
पास्कल टोप्पो | तमाड़ अंचल |
खाली पड़े थे सभी थानेः गौरतलब है कि एसएसपी के द्वारा जिन थानों में पुलिस निरीक्षकों की पोस्टिंग की गई है, वे सभी तीन दिन से रिक्त पड़े थे. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद रांची में 3 साल या उससे अधिक समय से तैनात सभी पुलिस निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया था. तबादला के बाद सभी इंस्पेक्टर को विरमित भी कर दिया गया था.
अब होगी सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंगः दूसरे चरण में अब राजधानी रांची में वैसे थाने जो सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसर के लिए हैं, वहां पोस्टिंग की जाएगी. सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों का तबादला 2 दिन पूर्व ही हुआ है, ऐसे में अभी तक सभी अफसरों ने अपने-अपने जिलों में योगदान नहीं दिया है. उनके योगदान देने के बाद तुरंत सब इंस्पेक्टर रैंक के थानों में भी पोस्टिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः
झारखंड में 346 इंस्पेक्टर का तबादला, 95 डीएसपी का भी मूवमेंट ऑर्डर निकला