ETV Bharat / state

'सांसद दानिश अली लापता, ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम'; अमरोहा में जगह-जगह लगे पोस्टर

सांसद कुंवर दानिश अली के प्रति लोगों की नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि उनके लापता होने के अमरोहा में जगह-जगह पोस्टर लग गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 3:52 PM IST

अमरोहा: सांसद कुंवर दानिश अली के प्रति लोगों की नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि उनके लापता होने के अमरोहा में जगह-जगह पोस्टर लग गए हैं. पोस्टर पर सांसद की तस्वीर के साथ ढूंढने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की गई है. इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी सांसद दानिश के विरोध में लोगों ने पोस्टर दिखाए थे. जिस पर लिखा था कि 'राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है'.

दानिश अली अमरोहा के सांसद हैं. 2019 में वह बसपा से सांसद चुने गए थे. हालांकि कुछ दिनों पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद दानिश अली के कांग्रेस में जाने की चर्चा होने लगी. बताया जा रहा है कि दानिश अली अमरोहा से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. हाल ही में अमरोहा पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी सांसद दानिश अली नजर आए थे. हालांकि यात्रा के दौरान युवाओं ने हाथ में तख्तियां लेकर दानिश का विरोध किया था. अब फिर से दानिश अली का विरोध सामने आया है. जिले में जगह-जगह सांसद दानिश के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. जिन पर लिखा है -'लापता अमरोहा सांसद, ढूंढने वाले को इनाम दिया जाएगा.'

चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच तेज हुआ विरोध

चर्चा है कि अमरोहा सांसद दानिश अली कांग्रेस से मैदान में उतरेंगे. इसी के साथ उनका विरोध तेज हुआ है. बसपा से निष्कासित होने के बाद दानिश कांग्रेस से अपनी नजदीकी बढ़ा रहे हैं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा में वे साथ दिखे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस से टिकट के लिए जोर आजमाइश की जा रही है. लेकिन इसी के साथ लोगों की नाराजगी भी सामने आ रही है. न्याय यात्रा से प्रखर विरोध की शुरुआत हुई और अब सांसद दानिश के लापता होने के जगह-जगह पोस्टर लगा दिए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि टिकट के लिए सांसद की मशक्कत आसान नहीं रहने वाली.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा : राहुल गांधी के विश्राम स्थल के बाहर युवाओं ने लगाए नारे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यह भी पढ़ें : बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण: दोस्तों ने मांगी 6 करोड़ फिरौती, रुपये न मिलने पर कर दी हत्या

अमरोहा: सांसद कुंवर दानिश अली के प्रति लोगों की नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि उनके लापता होने के अमरोहा में जगह-जगह पोस्टर लग गए हैं. पोस्टर पर सांसद की तस्वीर के साथ ढूंढने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की गई है. इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी सांसद दानिश के विरोध में लोगों ने पोस्टर दिखाए थे. जिस पर लिखा था कि 'राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है'.

दानिश अली अमरोहा के सांसद हैं. 2019 में वह बसपा से सांसद चुने गए थे. हालांकि कुछ दिनों पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद दानिश अली के कांग्रेस में जाने की चर्चा होने लगी. बताया जा रहा है कि दानिश अली अमरोहा से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. हाल ही में अमरोहा पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी सांसद दानिश अली नजर आए थे. हालांकि यात्रा के दौरान युवाओं ने हाथ में तख्तियां लेकर दानिश का विरोध किया था. अब फिर से दानिश अली का विरोध सामने आया है. जिले में जगह-जगह सांसद दानिश के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. जिन पर लिखा है -'लापता अमरोहा सांसद, ढूंढने वाले को इनाम दिया जाएगा.'

चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच तेज हुआ विरोध

चर्चा है कि अमरोहा सांसद दानिश अली कांग्रेस से मैदान में उतरेंगे. इसी के साथ उनका विरोध तेज हुआ है. बसपा से निष्कासित होने के बाद दानिश कांग्रेस से अपनी नजदीकी बढ़ा रहे हैं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा में वे साथ दिखे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस से टिकट के लिए जोर आजमाइश की जा रही है. लेकिन इसी के साथ लोगों की नाराजगी भी सामने आ रही है. न्याय यात्रा से प्रखर विरोध की शुरुआत हुई और अब सांसद दानिश के लापता होने के जगह-जगह पोस्टर लगा दिए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि टिकट के लिए सांसद की मशक्कत आसान नहीं रहने वाली.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा : राहुल गांधी के विश्राम स्थल के बाहर युवाओं ने लगाए नारे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यह भी पढ़ें : बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण: दोस्तों ने मांगी 6 करोड़ फिरौती, रुपये न मिलने पर कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.