जींद: हरियाणा में इसी साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी भी इस बार पूरे जोरशोर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसी सिलसिले में 28 जनवरी को जींद में आम आदमी पार्टी की रैली है. इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आ रहे हैं. केजरीवाल के साथ पंजाब सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे.
केजरीवाल की जींद रैली से पहले उनके खिलाफ दीवारों पर पोस्टर लगाये गये हैं. इस पोस्टर में लिखा है SYL- हरियाणा का गद्दार. दरअसल पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. उसके बावजूद अरविंद केजरीवल एसवाईएल नहर का पानी हरियाणा को देने पर साफ रुख नहीं दिखा रहे हैं. कई उनसे सवाल किया गया लेकिन उन्होंने इस सवाल को टाल दिया. यही वजह है कि हरियाणा में उनका विरोध हो रहा है.
28 जनवरी को जींद के एकलव्य स्टेडियम में आम आदमी पार्टी की रैली है. इस रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मुख्या अतिथि होंगे. रैली से पहले जींद और जुलाना में एसवाईएल के गद्दार के पोस्टर दीवारों पर लगाये गए हैं. ये पोस्टर किसने लगवाए हैं, फिलहाल ये पता नहीं है. लेकिन जब लोग शनिवार को शहर में पहुंचे तो चारों तरफ पोस्टल लगे हुए दिखे.
गौरतलब है कि हाल ही में रोहतक में भी अरविंद केजरीवाल के दौरे से पहले इसी तरह के पोस्टर लगे थे. अब जींद में भी उनके खिलाफ पोस्टर वार शुरू हो गया है. एसवाईएल हरियाणा के लिए बहुत संवेदनशील मुद्दा रहा है. हरियाणा की सभी पार्टियां पंजाब से पानी की मांग कर रही हैं लेकिन पंजाब में यही दल इसके खिलाफ हो जाते हैं. यही समस्या आम आमदी पार्टी के साथ भी है.
ये भी पढ़ें- आदमपुर में बोले केजरीवाल, हरियाणा वालों एक बार जामन तो दो, पूरे प्रदेश में ईमानदारी का दही जमा देंगे
ये भी पढ़ें- केजरीवाल हरियाणा का दुश्मन नंबर एक- अजय यादव
ये भी पढ़ें- AAP का मिशन 2024: केजरीवाल आज जींद से करेंगे तिरंगा यात्रा की शुरुआत, जानिए हरियाणा में 'आप' का कितना जनाधार