पटना: 29 अगस्त को जहानाबाद में बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने भूमिहारों को लेकर जो बयान दिया था उसपर हंगामा जारी है.अब पटना में मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. अशोक चौधरी को पोस्टर में रावण के रूप में दिखाया गया है. पोस्टर लगाने वाले पुरुषोत्तम राज सवर्ण सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.
पटना में अशोक चौधरी के खिलाफ पोस्टर: पोस्टर में लिखा गया है कि NDA को वोट भी दे भूमिहार और अपमान भी भूमिहार दोनो संभव नहीं. रावण रूपी अहंकारी मंत्री अशोक चौधरी, का घमंड तोड़ेगा बिहार का भूमिहार समाज. अहंकार का होगा अंत. जातिवादी मानसिकता वाले मंत्री को बर्खास्त करो. जब तक बर्खास्त नहीं तब तक बर्दाश्त नहीं. पोस्टर में अशोक चौधरी के 10 सिर वाला रावण दिखाया गया है और फोटो के नीचे लिखा गया है रावण रूपी अशोक चौधरी. पोस्टर में सबसे नीचे सवर्ण सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता पुरुषोत्तम राज का नाम लिखा है.
क्यों हो रहा हंगामा?: अशोक चौधरी ने जहानाबाद में जदयू कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर भूमिहारों के वोट नहीं देने को लेकर निशाना साधा था. जहानाबाद से जदयू के उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी चुनाव हार गए और उसका ठीकरा अशोक चौधरी ने भूमिहारों पर फोड़ा था और उसी को लेकर भूमिहार समाज में काफी नाराजगी है. कई भूमिहार नेताओं ने अशोक चौधरी पर निशाना साधा था.
जेडीयू में भी रार: दूसरे दलों के भूमिहार नेता के साथ अपने दल के नेताओं ने भी अशोक चौधरी के खिलाफ बयान दिया था. जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने तो माफी मांगने की मांग की थी. दल के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी अशोक चौधरी पर कड़े बयान दिए थे. कटिहार में जदयू के प्रत्याशी के हारने पर भी सवाल खड़ा किया था क्योंकि अशोक चौधरी कटिहार के प्रभारी थे.
क्या कहना है विजय चौधरी का?: हालांकि अशोक चौधरी के बचाव में कुछ भूमिहार नेता भी उतरे, जिसमें अनंत सिंह भी शामिल हैं. अशोक चौधरी की तरफ से भी सफाई दी गई लेकिन उसके बावजूद भूमिहार समाज की नाराजगी दूर नहीं हो रही है और अब पोस्टर भी लगने लगा है. वहीं बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि ऐसे किसी सेना को हम नहीं जानते हैं. हमारी तो एक ही सेना है.
"हम किसी सेना को नहीं जानते हैं. हमें सेना से कोई मतलब नहीं है. देश की सेना होती है. अन्य सेना को इतना तरजीह क्यों देते हैं? हम कह दें कि हमारी अपनी कोई सेना है तो क्या सेना हो जाएगी."- विजय कुमार चौधरी , जल संसाधन मंत्री, बिहार
दिल्ली में हैं अशोक चौधरी: वहीं दूसरी तरफ मंत्री अशोक चौधरी विवादों के बीच दिल्ली चले गए हैं. किस वजह से गए हैं यह तो जानकारी नहीं मिली है लेकिन उनके नजदीकी का कहना है कि अशोक चौधरी गुरुवार को पटना लौटेंगे.
ये भी पढ़ें - 'भूमिहारों' पर भड़के अशोक चौधरी तो JDU हुई गरम, जगदीश शर्मा बोले- 'माफी मांगनी होगी' - Ashok Choudhary