ETV Bharat / state

दुमका में डाक कर्मचारी ने की आत्महत्या, बोकारो का रहने वाला था मृतक - Postal worker committed suicide - POSTAL WORKER COMMITTED SUICIDE

Postal Worker Committed Suicide. दुमका में एक डाककर्मी ने आत्महत्या कर ली. वो बोकारो के रहने वाले थे. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में खुलासा हो पाएगा.

a-postal-worker-committed-suicide-in-dumka
घटना को लेकर छानबीन करती पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2024, 7:12 AM IST

दुमका: जिले में एक डाककर्मी ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय एक डाककर्मी राकेश महता ने अपने किराये के मकान में खुदकुशी कर ली. यह घटना रविवार की देर शाम की है. डाककर्मी दुमका शहर के रसिकपुर सोनुवाडंगाल मोहल्ले में रह रहा था. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

बोकारो का रहने वाला था मृतक

डाक कर्मी मूल रूप से बोकारो जिला के चास थाना अंतर्गत दुधरी टोला गांव का निवासी था. वह वर्तमान में दुमका के सदर प्रखंड के कोरैया गांव स्थित पोस्ट ऑफिस में पदस्थापित था. आत्महत्या करने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है और न ही पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट मिला है.

घटना की छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की खबर मिलने पर दुमका एसडीपीओ विजय कुमार महतो, नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा के अलावा अन्य कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और छानबीन करने में जुट गए. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल की वीडियोग्राफी की गई और फिंगर एक्सपर्ट को बुलाया गया. वीडियो रिकॉर्डिंग के बाद ही शव को नीचे उतारा गया. पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी उसके परिजनों को भी दे दी गई. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: धनबाद में दो सगी बहनों के शव कुएं से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: पति से झगड़े के बाद कॉन्सटेबल की गर्भवती पत्नी ने की आत्महत्या, शराब पीकर करता था मारपीट!

दुमका: जिले में एक डाककर्मी ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय एक डाककर्मी राकेश महता ने अपने किराये के मकान में खुदकुशी कर ली. यह घटना रविवार की देर शाम की है. डाककर्मी दुमका शहर के रसिकपुर सोनुवाडंगाल मोहल्ले में रह रहा था. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

बोकारो का रहने वाला था मृतक

डाक कर्मी मूल रूप से बोकारो जिला के चास थाना अंतर्गत दुधरी टोला गांव का निवासी था. वह वर्तमान में दुमका के सदर प्रखंड के कोरैया गांव स्थित पोस्ट ऑफिस में पदस्थापित था. आत्महत्या करने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है और न ही पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट मिला है.

घटना की छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की खबर मिलने पर दुमका एसडीपीओ विजय कुमार महतो, नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा के अलावा अन्य कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और छानबीन करने में जुट गए. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल की वीडियोग्राफी की गई और फिंगर एक्सपर्ट को बुलाया गया. वीडियो रिकॉर्डिंग के बाद ही शव को नीचे उतारा गया. पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी उसके परिजनों को भी दे दी गई. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: धनबाद में दो सगी बहनों के शव कुएं से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: पति से झगड़े के बाद कॉन्सटेबल की गर्भवती पत्नी ने की आत्महत्या, शराब पीकर करता था मारपीट!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.