देहरादून: पोस्ट ऑफिस समय समय पर अपने खाताधारकों के लिए नई नई बचत स्कीम लाता रहता है. जिसके कारण पोस्ट ऑफिस से नये नये खाता धारक जुड़ते रहते हैं. आज के इस आर्टिकल के बारे में हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम ग्रामीणों के लिए फायदेमंद हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में हर रोज 50 रुपये बचाने होंगे. जिसके बाद इस स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको 35 लाख रुपये मिलेंगे.
पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के तहत चलाई जा रही है. अगर इस स्कीम में बचत के केलकुलेशन की बात करें तो हर दिन पचास रुपये के हिसाब से महीने के 1500 रुपये जमा होते हैं. इन 1500 रुपये को हर महीने पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम के तहत जमा करना है. पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश की मैच्योरिटी 80 साल की उम्र है. जिसके बाद आपको पूरी रकम यानी 35 लाख रुपये मिल जाएंगे.
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने के लिए उम्र कम से कम 19 साल होनी चाहिए. इसकी अधिकतम उम्र 55 वर्ष है. इसकी प्रिमियम तीमाई, छमाई या सालाना किया जा सकता है. इस स्कीम में पांच साल के बाद ब्याज भी मिलना शुरू हो जाता है. 4 साल बाद आप इसके जरिये लोन भी ले सकते हैं.