दुमकाः झारखंड सरकार के द्वारा पोषण सखी को पुनः बहाल करने के फैसले के बाद पोषण सखियों के बीच खुशियों का माहौल है. शनिवार को दुमका जिला पोषण सखी संघ के द्वारा फिर से बहाल होने पर हजारों पोषण सखी ने रैली के माध्यम से झारखंड सरकार को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की.
शिबू सोरेन के आवास पहुंची पोषण सखियां
दुमका की दो हजार से अधिक पोषण सखियों ने खिजुरिया स्थित झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचकर स्थानीय विधायक बसंत सोरेन को मिठाई खिलाई और अबीर लगाई. पोषण सखियों ने डीजे की धुन पर परंपरागत नृत्य कर खुशियां मनाई. पोषण सखी संघ की अध्यक्ष मानविला मुर्मू ने कहा कि सरकार की यह बहुत अच्छी पहल हुई कि हमलोगो को पुनः बहाल किया गया. उन्होंने कहा कि हमारा जीवन अंधकार में जा रहा था जिसे फिर से रोशनी दी गई है. अब हम समाज की उन्नति के लिए बेहतर तरीके से काम करेंगे. सरकार ने हमलोगों के लिए सोचा ओर आर्थिक उन्नति में हमलोगों की मदद की.
बसंत सोरेन ने कहा - लोगों को आत्मनिर्भर बनाना हमारी प्राथमिकता
वहीं स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि सरकार जो कहती है, वह कर रही है. झारखंड की आधी आबादी को लेकर सरकार दृढ़ संकल्पित है. हेमंत सरकार के द्वारा लगातार विकास कार्य किये जा रहे हैं. इसके साथ ही साथ यहां के लोगों की आर्थिक उन्नति कैसे हो, खास तौर पर महिलाएं कैसे आत्मनिर्भर बने, इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है. उसी कड़ी में यह सब काम हो रहा है. वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे झूठ बोलकर भ्रमित करने वाले हैं, जो बोलते कुछ है और करते कुछ हैं.
ये भी पढ़ेंः