रामनगर: उत्तराखंड में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत का कार्यकाल पिछले वर्ष 1 दिसंबर को समाप्त हो गया है. जिसके बाद से ही सभी जगहों पर 2 दिसंबर को प्रशासक के रूप में संबंधित शहरों के एसडीएम को प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया गया. जिसके चलते रामनगर में भी नगर पालिका में प्रशासक का कार्यभार एसडीएम राहुल शाह ने संभाला. रामनगर में नगर पालिका बोर्ड भंग होने के बाद से ही सफाई व्यवस्था बदहाल है. साथ ही शहर की स्ट्रीट लाइटों पर भी ग्रहण लग गया है.
आज 4 माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी नगर के सभी वार्डों में नगर पालिका से संबंधित समस्याएं लोगों का जी का जंजाल बन चुकी हैं. ना तो प्रशासक द्वारा कोई बैठक आयोजित की गई और ना ही समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया गया. चार माह से अधिक समय बीतने के बाद भी अगर देखा जाए तो नगर के कुछ इलाकों की सफाई व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं. इसके साथ ही गर्मी का मौसम जहां एक ओर शुरू हो चुका है तो वही मच्छरों से फैलने वाली संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है ,लेकिन मच्छरों से निजात दिलाने को लेकर अभी तक कीटनाशक दवा छिड़काव को लेकर भी कोई योजना तैयार नहीं की गई है.
नगर के लोगों का कहना है आज यदि वह अपने क्षेत्र के सभासद से समस्या के समाधान की मांग करते हैं तो सभासदों द्वारा साफ तौर पर कहा जाता है कि कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब उनकी भी कोई सुनवाई नहीं है. मामले में स्थानीय निवासी नजाकत अली का कहना है कि उनके वार्ड में पिछले कई दिनों से कूड़ा उठाने वाला वाहन नहीं आ रहा है. शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि आज हमारे वार्ड में सभासद होते तो इन समस्याओं का समाधान हो सकता था.
नगर पालिका के पूर्व सभासद तनुज दुर्गापाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड की लास्ट बैठक में शहर के विकास को लेकर कई प्रस्ताव पास किए गए. जिसमें नगर को रोशन करने के लिए 1000 स्ट्रीट लाइटें पास की गई थी. इसके अलावा भी कई अन्य प्रस्ताव पास किए गए थे. उन्होंने कहा प्रशासक द्वारा नगर पालिका द्वारा खरीदी गई स्ट्रीट लाइटों पर आपत्ति लगाकर इसकी जांच के आदेश दिए. इसके बाद से नगर में करीब 400 से अधिक खंबों से लाइट गायब है. उन्होंने बदहाल सफाई व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सरकार से शीघ्र निकाय चुनाव कराए जाने की मांग की है. मामले में एसडीएम( प्रशासक) राहुल शाह ने लगाए गए आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा स्ट्रीट लाइट संबंधों में कराई गई जांच रिपोर्ट आने के बाद अब यह लाइट लगाने के निर्देश पालिका को दिए गए हैं. उन्होंने कहा सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्व में भी शिकायतें मिली हैं. जिसको लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया.