ETV Bharat / state

दिल्ली: नई दरों पर हो रही वाहनों के प्रदूषण की जांच, 20 अगस्त को जारी हुआ था नोटिफिकेशन - POLLUTION CHECKING RATE DELHI

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2024, 10:42 AM IST

दिल्ली परिवहन विभाग की तरफ से 20 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद राजधानी में वाहनों के प्रदूषण की जांच नई दरों पर हो रही है.

दिल्ली में प्रदूषण की जांच
दिल्ली में प्रदूषण की जांच (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में अब लोगों को प्रदूषण की जांच करने पर ज्यादा शुल्क देना होगा. दरअसल सरकार ने दिल्ली में वाहनों की प्रदूषण जांच की बढ़ी दरों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. दोपहिया या तीन पहिया वाहनों के प्रदूषण की जांच का नया शुल्क अब 80 रुपये, चार पहिया सीएनजी व पेट्रोल वाहनों के प्रदूषण की जांच का शुल्क 110 रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही डीजल के चार पहिया वाहनों के प्रदूषण की जांच का शुल्क 140 रुपये चुकाना होगा. प्रदूषण के जांच के शुल्क में 20 से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ें: पीयूसी केंद्रों की हड़ताल से वाहन चालक परेशान, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने लोगों से कही ये बातें

बीते माह दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में वाहनों के प्रदूषण की जांच का शुल्क बढ़ाने पर दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने इसका विरोध किया था. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की मांग थी कि वाहनों के प्रदूषण के जांच का शुल्क और बढ़ाया जाए. परिवहन विभाग के अधिकारियों से बातचीत के बाद संगठन ने हड़ताल खत्म कर दी. कई दिनों तक बंद रहे प्रदूषण जांच केंद्र को हड़ताल खत्म होने के बाद खोला गया.

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से 20 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया गया. इसके बाद से बढ़ी हुई दरों पर ही वाहनों के प्रदूषण की जांच की जा रही है.

  1. दो और तीन पहिया वाहनों के प्रदूषण जांच का शुल्क पहले 60 रुपये था जो अब 80 रुपये कर दिया गया है.
  2. पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी के चार पहिया या इससे ऊपर के वाहनों के प्रदूषण की जांच का शुल्क 80 से 110 रुपये कर दिया गया है.
  3. डीजल के चार पहिया या इससे ऊपर के वाहन के प्रदूषण का जांच शुल्क 100 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: डीपीडीए ने खत्म की हड़ताल, पेट्रोल पंपों पर बंद पड़े 700 प्रदूषण जांच केंद्र शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली में अब लोगों को प्रदूषण की जांच करने पर ज्यादा शुल्क देना होगा. दरअसल सरकार ने दिल्ली में वाहनों की प्रदूषण जांच की बढ़ी दरों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. दोपहिया या तीन पहिया वाहनों के प्रदूषण की जांच का नया शुल्क अब 80 रुपये, चार पहिया सीएनजी व पेट्रोल वाहनों के प्रदूषण की जांच का शुल्क 110 रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही डीजल के चार पहिया वाहनों के प्रदूषण की जांच का शुल्क 140 रुपये चुकाना होगा. प्रदूषण के जांच के शुल्क में 20 से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ें: पीयूसी केंद्रों की हड़ताल से वाहन चालक परेशान, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने लोगों से कही ये बातें

बीते माह दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में वाहनों के प्रदूषण की जांच का शुल्क बढ़ाने पर दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने इसका विरोध किया था. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की मांग थी कि वाहनों के प्रदूषण के जांच का शुल्क और बढ़ाया जाए. परिवहन विभाग के अधिकारियों से बातचीत के बाद संगठन ने हड़ताल खत्म कर दी. कई दिनों तक बंद रहे प्रदूषण जांच केंद्र को हड़ताल खत्म होने के बाद खोला गया.

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से 20 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया गया. इसके बाद से बढ़ी हुई दरों पर ही वाहनों के प्रदूषण की जांच की जा रही है.

  1. दो और तीन पहिया वाहनों के प्रदूषण जांच का शुल्क पहले 60 रुपये था जो अब 80 रुपये कर दिया गया है.
  2. पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी के चार पहिया या इससे ऊपर के वाहनों के प्रदूषण की जांच का शुल्क 80 से 110 रुपये कर दिया गया है.
  3. डीजल के चार पहिया या इससे ऊपर के वाहन के प्रदूषण का जांच शुल्क 100 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: डीपीडीए ने खत्म की हड़ताल, पेट्रोल पंपों पर बंद पड़े 700 प्रदूषण जांच केंद्र शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.