दुर्ग : छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दल को रवाना किया गया. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कुल 2223 मतदान केंद्र हैं.मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन आयोग और छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. दुर्ग लोकसभा सभा के लिए कुल 20 लाख 90 हजार 414 मतदाता मंगलवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
दुर्ग लोकसभा में कितने वोटर्स : आपको बता दें कि दुर्ग लोकसभा के अंतर्गत दो जिले हैं. जिसमें दुर्ग जिले की 6 विधानसभा सीट और बेमेतरा के तीन विधानसभा सीटों को मिलाकर कुल 9 विधानसभा सीट हैं.इन विधानसभाओं में मतदाताओं की संख्या 20 लाख 90 हजार 414 है. जिसमें पुरूष 10 लाख 42 हजार, महिला 10 लाख 48 हजार 360 और 54 अन्य मतदाता है. इस बार पहली बार वोट डालने वालों की संख्या 56 हजार 330 है.
पोलिंग बूथ में मतदान दल रवाना : मतदान दलों को सामग्री वितरण/वापसी के लिए तीन क्षेत्र बनाए गए हैं. जिसमें मानस भवन साइंस कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान सामग्री वितरित की जा रही है. मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केंद्र और बूथ पर जा रहे हैं. जिसके बाद मंगलवार सुबह से ही मतदान शुरू हो जाएंगे. फिलहाल जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग के साथ सेंट्रल फोर्स की 16 बटालियन की टुकड़ियां और स्थानीय पुलिस मतदान पर पैनी नजर रखेगी.