ETV Bharat / state

बस्तर लोकसभा चुनाव, दंतेवाड़ा के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, कल डाले जाएंगे वोट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BASTAR LOK SABHA ELECTION बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले आज दंतेवाड़ा जिले के अति संवेदनशील तीन मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया है. पोलिंग पार्टी के सदस्य कल नीलावाया, बुरगुम और पोटाली पोलिंग बूथ में वोटिंग कराएंगे. LOK SABHA ELECTION 2024

Bastar LOK SABHA ELECTION
बस्तर लोकसभा चुनाव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 18, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 12:48 PM IST

अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना

दंतेवाड़ा: बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को प्रथम चरण के तहत मतदान होगा. शुक्रवार सुबह 7 बजे से 03 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है. जिले में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके.

सेंसेटिव मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना: जिले के अत्यंत सुदूर और अति संवेदनशील 03 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया है. इन तीन मतदान केंद्रों में नीलावाया-267, बुरगुम- 268 और पोटाली-269 शामिल हैं. इससे पहले आज सुबह 5ः30 बजे स्ट्रांग रूम डाइट परिसर में मतदान दल के कर्मियों को ईवीएम मशीन दिया गया. दंतेवाड़ा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने मतदान दलों का मनोबल बढ़ाया और सफल निर्वाचन के लिए शुभकामनाएं देकर उन्हें रवाना किया.

"आप सभी लोगों ने पूरे मन से मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया है. मतदान दल के कर्मी अच्छे और शांत मन से निर्वाचन कराएं. निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो जिला प्रशासन को अवगत करा सकते हैं. मतदान दल के लिए कैंप में रुकने सहित मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए गए हैं." - मयंक चतुर्वेदी, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी, दंतेवाड़ा

मतदान दलों में चुनाव को लेकर उत्साह: इस दौरान मतदान दलों में लोकसभा चुनाव कराने को लेकर उत्साह देखने को मिला. कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन और मतदान दल के कर्मियों के रूप निर्वाचन कार्य कर चुके सदस्यों के बारे में जानना चाहा. इस मौके पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे समेत जिले के अन्य निर्वाचन से जुडे़ अधिकारी मौजूद रहे.

नक्सलगढ़ में मतदान की तैयारी पूरी, जमीन से आसमान तक सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र में नक्सली, दीवारों पर लिखा बस्तर लोकसभा चुनाव बहिष्कार का नारा - Bastar Lok Sabha election
बस्तर में थम गया चुनावी शोर अब प्रचार डोर टू डोर, एक क्लिक में जानिए बस्तर का पूरा गणित - LOK SABHA ELECTION 2024

अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना

दंतेवाड़ा: बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को प्रथम चरण के तहत मतदान होगा. शुक्रवार सुबह 7 बजे से 03 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है. जिले में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके.

सेंसेटिव मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना: जिले के अत्यंत सुदूर और अति संवेदनशील 03 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया है. इन तीन मतदान केंद्रों में नीलावाया-267, बुरगुम- 268 और पोटाली-269 शामिल हैं. इससे पहले आज सुबह 5ः30 बजे स्ट्रांग रूम डाइट परिसर में मतदान दल के कर्मियों को ईवीएम मशीन दिया गया. दंतेवाड़ा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने मतदान दलों का मनोबल बढ़ाया और सफल निर्वाचन के लिए शुभकामनाएं देकर उन्हें रवाना किया.

"आप सभी लोगों ने पूरे मन से मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया है. मतदान दल के कर्मी अच्छे और शांत मन से निर्वाचन कराएं. निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो जिला प्रशासन को अवगत करा सकते हैं. मतदान दल के लिए कैंप में रुकने सहित मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए गए हैं." - मयंक चतुर्वेदी, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी, दंतेवाड़ा

मतदान दलों में चुनाव को लेकर उत्साह: इस दौरान मतदान दलों में लोकसभा चुनाव कराने को लेकर उत्साह देखने को मिला. कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन और मतदान दल के कर्मियों के रूप निर्वाचन कार्य कर चुके सदस्यों के बारे में जानना चाहा. इस मौके पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे समेत जिले के अन्य निर्वाचन से जुडे़ अधिकारी मौजूद रहे.

नक्सलगढ़ में मतदान की तैयारी पूरी, जमीन से आसमान तक सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र में नक्सली, दीवारों पर लिखा बस्तर लोकसभा चुनाव बहिष्कार का नारा - Bastar Lok Sabha election
बस्तर में थम गया चुनावी शोर अब प्रचार डोर टू डोर, एक क्लिक में जानिए बस्तर का पूरा गणित - LOK SABHA ELECTION 2024
Last Updated : Apr 18, 2024, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.