ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कल होगा मतदान, आज पोलिंग पार्टियां को किया गया रवाना - Uttarakhand Lok Sabha election - UTTARAKHAND LOK SABHA ELECTION

Lok Sabha election 2024 उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव होना है. जिसको लेकर राज्य के सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. चमोली में 544 पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री के साथ रवाना हो गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 18, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 8:06 PM IST

उत्तराखंड में कल होगा मतदान (ETV Bharat)

देहरादून/गैरसैंण/हरिद्वार/रुद्रप्रयाग: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है. जिसके लिए राज्य के सभी जिलों की विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. इस दौरान सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे और पार्टियों को पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए.

देहरादून से पोलिंग पार्टियां रवाना: देहरादून में लोकसभा चुनाव को लेकर टिहरी लोकसभा सीट के 1,880 बूथों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से ईवीएम लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. आज प्रदेश के 11,008 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं. आज शाम तक ये पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगी. पोलिंग डे से तीन दिन पहले 12 पोलिंग पार्टियां और पोलिंग डे से दो दिन पहले 703 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई थी, जो अपने गंतव्य को पहुंच चुकी हैं. वहीं, देहरादून जिलाधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. जिसके तहत पोलिंग पार्टियां यहीं से रवाना हो रही हैं. मतदान के बाद ईवीएम को यहीं पर जमा किया जाएगा, इसलिए यहां पर स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. उन्होंने कहा कि ईसीआई की गाइडलाइन के तहत स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिसके जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी.

हरिद्वार से ईवीएम लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना: हरिद्वार में भेल सेक्टर चार से सभी पोलिंग पार्टियां को ईवीएम, वीवीपैट और पोस्टल बैलेट देकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया है. जिले में मतदान प्रक्रिया सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1714 पोलिंग बूथ पर 861 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी लागू किया है. हरिद्वार लोकसभा में करीब 20 लाख वोटर 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

चमोली से 544 बूथों के लिए पार्टियां रवाना: बता दें कि चमोली जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की निगरानी में बदरीनाथ विधानसभा की 194, विधानसभा थराली की 185 और कर्णप्रयाग विधानसभा की 165 सहित कुल 544 पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री के साथ पुलिस मैदान और स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है. इससे पहले बुधवार को रवाना की गई दूरस्थ क्षेत्र की 40 पोलिंग पार्टियां सकुशल अपने मतदेय स्थलों पर पहुंच चुकी हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने पंजीकरण प्रकोष्ठ, हेल्पडेस्क, जीपीएस, पीडीएमएस, मेडिकल प्रकोष्ठ और सामग्री वितरण काउंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को पीडीएमस और जीपीएस में अपना फोन नंबर अनिवार्य रूप से रजिस्टर कराने के निर्देश दिए, ताकि मतदान के दिन सूचना के आदान-प्रदान में कोई समस्या न हो.

चमोली में पोलिंग पार्टियों के लिए लगे 434 वाहन 19 अप्रैल को मतदान खत्म होने के बाद उसी दिन 116 पोलिंग पार्टियां वापस आएंगी, जबकि 468 पोलिंग पार्टियां 20 अप्रैल को वापसी करेंगी. सभी पोलिंग पार्टियां पीजी कॉलेज गोपेश्वर स्थित स्ट्रांग रूम में निर्धारित काउंटर पर मतदान सामग्री जमा कराएंगी. जिले की तीनों विधानसभा में पोलिंग पार्टियों के लिए 434 वाहन लगे हैं. जिसमें 62 बसें और 372 छोटे वाहन शामिल हैं. निष्पक्ष चुनाव के लिए 303 मतदेय स्थलों से वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है. मतदाताओं को आकर्षित करने और उनकी सुविधा के लिए जिले में आदर्श दिव्यांग, युवा, महिला और यूनिक बूथ भी बनाए गए हैं.

टिहरी से 6 विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना: जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में आज जनपद टिहरी की सभी 6 विधानसभाओं की कुल 948 मतदान पार्टियां वीवीपैट लेकर अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हो गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि निर्वाचन के दौरान बिलकुल भी घबराएं नहीं, धैर्यपूर्वक, सरलता से अपने अपने दायित्वों को संपादित करें.

रुद्रप्रयाग में 355 पोलिंग पार्टियां रवाना: रुद्रप्रयाग में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में जिले की दोनों विधानसभाओं की कुल 355 पोलिंग पार्टियों को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से ईवीएम और वीवीपैट के साथ उनके अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया है.

अल्मोड़ा में पोलिंग पार्टियां रवाना: अल्मोड़ा में लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के लिए जिले की सभी 6 विधानसभाओं के बूथों के लिए मतदान पार्टियाें को रवाना कर दिया गया है. जिले की सभी 6 विधानसभाओं के लिए 920 पोलिंग पार्टियां हैं. 920 में पोलिंग पार्टियों में से आज 787 मतदान पार्टियां रवाना की गई हैं. वहीं, इससे पहले दूरस्थ बूथों के लिए 133 मतदान पार्टियां बीते बुधवार को रवाना की गई थी.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड में कल होगा मतदान (ETV Bharat)

देहरादून/गैरसैंण/हरिद्वार/रुद्रप्रयाग: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है. जिसके लिए राज्य के सभी जिलों की विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. इस दौरान सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे और पार्टियों को पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए.

देहरादून से पोलिंग पार्टियां रवाना: देहरादून में लोकसभा चुनाव को लेकर टिहरी लोकसभा सीट के 1,880 बूथों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से ईवीएम लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. आज प्रदेश के 11,008 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं. आज शाम तक ये पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगी. पोलिंग डे से तीन दिन पहले 12 पोलिंग पार्टियां और पोलिंग डे से दो दिन पहले 703 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई थी, जो अपने गंतव्य को पहुंच चुकी हैं. वहीं, देहरादून जिलाधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. जिसके तहत पोलिंग पार्टियां यहीं से रवाना हो रही हैं. मतदान के बाद ईवीएम को यहीं पर जमा किया जाएगा, इसलिए यहां पर स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. उन्होंने कहा कि ईसीआई की गाइडलाइन के तहत स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिसके जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी.

हरिद्वार से ईवीएम लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना: हरिद्वार में भेल सेक्टर चार से सभी पोलिंग पार्टियां को ईवीएम, वीवीपैट और पोस्टल बैलेट देकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया है. जिले में मतदान प्रक्रिया सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1714 पोलिंग बूथ पर 861 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी लागू किया है. हरिद्वार लोकसभा में करीब 20 लाख वोटर 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

चमोली से 544 बूथों के लिए पार्टियां रवाना: बता दें कि चमोली जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की निगरानी में बदरीनाथ विधानसभा की 194, विधानसभा थराली की 185 और कर्णप्रयाग विधानसभा की 165 सहित कुल 544 पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री के साथ पुलिस मैदान और स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है. इससे पहले बुधवार को रवाना की गई दूरस्थ क्षेत्र की 40 पोलिंग पार्टियां सकुशल अपने मतदेय स्थलों पर पहुंच चुकी हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने पंजीकरण प्रकोष्ठ, हेल्पडेस्क, जीपीएस, पीडीएमएस, मेडिकल प्रकोष्ठ और सामग्री वितरण काउंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को पीडीएमस और जीपीएस में अपना फोन नंबर अनिवार्य रूप से रजिस्टर कराने के निर्देश दिए, ताकि मतदान के दिन सूचना के आदान-प्रदान में कोई समस्या न हो.

चमोली में पोलिंग पार्टियों के लिए लगे 434 वाहन 19 अप्रैल को मतदान खत्म होने के बाद उसी दिन 116 पोलिंग पार्टियां वापस आएंगी, जबकि 468 पोलिंग पार्टियां 20 अप्रैल को वापसी करेंगी. सभी पोलिंग पार्टियां पीजी कॉलेज गोपेश्वर स्थित स्ट्रांग रूम में निर्धारित काउंटर पर मतदान सामग्री जमा कराएंगी. जिले की तीनों विधानसभा में पोलिंग पार्टियों के लिए 434 वाहन लगे हैं. जिसमें 62 बसें और 372 छोटे वाहन शामिल हैं. निष्पक्ष चुनाव के लिए 303 मतदेय स्थलों से वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है. मतदाताओं को आकर्षित करने और उनकी सुविधा के लिए जिले में आदर्श दिव्यांग, युवा, महिला और यूनिक बूथ भी बनाए गए हैं.

टिहरी से 6 विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना: जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में आज जनपद टिहरी की सभी 6 विधानसभाओं की कुल 948 मतदान पार्टियां वीवीपैट लेकर अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हो गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि निर्वाचन के दौरान बिलकुल भी घबराएं नहीं, धैर्यपूर्वक, सरलता से अपने अपने दायित्वों को संपादित करें.

रुद्रप्रयाग में 355 पोलिंग पार्टियां रवाना: रुद्रप्रयाग में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में जिले की दोनों विधानसभाओं की कुल 355 पोलिंग पार्टियों को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से ईवीएम और वीवीपैट के साथ उनके अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया है.

अल्मोड़ा में पोलिंग पार्टियां रवाना: अल्मोड़ा में लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के लिए जिले की सभी 6 विधानसभाओं के बूथों के लिए मतदान पार्टियाें को रवाना कर दिया गया है. जिले की सभी 6 विधानसभाओं के लिए 920 पोलिंग पार्टियां हैं. 920 में पोलिंग पार्टियों में से आज 787 मतदान पार्टियां रवाना की गई हैं. वहीं, इससे पहले दूरस्थ बूथों के लिए 133 मतदान पार्टियां बीते बुधवार को रवाना की गई थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 18, 2024, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.