पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर 1 जून को पटना के पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. वोटिंग के लिए जिले के 3486 स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने मतदान के दिन विद्यालय के सभी कक्षाओं को खोलने का निर्देश दिया है. इन कक्षाओं का वोटिंग रूम के रूप में इस्तेमाल किया जाना है.
मतदान केन्द्रों के लिए दिए गए कई निर्देश: अभी के समय जिले के सरकारी शिक्षकों पर कार्य का बोझ बढ़ा हुआ है. सुबह 6:00 से 1:30 तक विद्यालय में रहकर शैक्षणिक कार्य करते हैं और उसके बाद शिक्षक मतदाता विवरण पर्ची बांटने निकल जाते हैं. मतदाता पर्ची बांटने का जिम्मा भी शिक्षकों के पास ही है. इन्हीं सबके बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालयों में लगे फर्नीचर के साथ-साथ वहां पानी की व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया है, ताकि स्कूलों में बनाए गए मतदान केंद्र पर जब मतदाता पहुंचे तो वह उसका इस्तेमाल कर सके.
शिक्षकों की लगी ड्यूटी: स्कूलों में कार्यरत रसोईया को सुबह में वोटिंग के दिन मतदान केंद्र को खोलने का निर्देश दिया गया है. हर मतदान केंद्र पर एक शिक्षक को बिएलओ की ड्यूटी लगाई गई है. इस कार्य में प्रत्येक स्कूल से 3 से 4 की संख्या में शिक्षकों को लगाया गया है. इसके अलावा सभी स्कूलों के दीवार पर मतदान केंद्र संख्या, लोकसभा क्षेत्र का नाम व संख्या, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान की तिथि और मतदान के समय के साथ ही मतदान केंद्र का नाम भी अंकित किया जा रहा है.
पढ़ें:
'अब कोई दाएं-बाएं नहीं करेंगे, हमेशा बीजेपी के साथ रहेंगे' - CM Nitish Kumar In Nalanda