नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कई मुद्दों को लेकर राजनीति चल रही है. इसमें बांग्लादेशी रोहिंग्या का एक बड़ा मुद्दा है. भाजपा अक्सर आरोप लगाती है कि आम आदमी पार्टी वोट बैंक बनाने के चक्कर मे बांग्लादेशी रोहिंग्या मुस्लिमों को दिल्ली में शरण दे रही है.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रोहिंग्या मुस्लिमों को चिन्हित करने का दिल्ली पुलिस को आदेश भी दिया था. ये भी कहा गया था कि रोहिंग्या गलत तरीके से अपना मतदाता पहचान पत्र भी बनवा रहे हैं. रोहिंग्या को दिल्ली में बसाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने 17 अगस्त 2022 के भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट पर भाजपा पर हमला बोला है.
भाजपा वालों: अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाने की इतनी जल्दी थी कि यह याद नहीं रहा कि रोहिंग्या को दिल्ली में कौन लाया, किसने बसाया, कहाँ बसाया!
— Atishi (@AtishiAAP) December 8, 2024
लेकिन सच्चाई की ख़ास बात है कि वो सामने आ ही जाती है! और आज दिल्लीवालों के सामने सच्चाई हरदीप पूरी जी के इस ट्वीट से आ गई है। https://t.co/HHqnynx7Xg
हरदीपपुरी ने किया था ये पोस्ट:
भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी 17 अगस्त 2022 को ट्वीट (वर्तमान में एक्स ) पर एक पोस्ट डाली थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि भारत ने हमेशा देश में शरण मांगने वालों का स्वागत किया है. एक ऐतिहासिक फैसले में सभी रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के बक्करवाला इलाके में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में स्थानांतरित किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी जी के इस ट्वीट को पढ़कर साफ़ पता लगता है दिल्ली में रोहिंग्याओं को किसने बसाया। https://t.co/kVIFPQqyGW
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 8, 2024
ट्वीट में ये भी लिखा था की उन्हें बुनियादी सुविधाएं, यूएनएचसीआर आईडी और चौबीसों घंटे दिल्लीपुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इस ट्वीट को दिल्ली पुलिस और पीएमओ को भी टैग किया गया था. अब इस ट्वीट पर आप नेता रोहिंग्या को दिल्ली में शरण देने के मुद्दे पर भाजपा को घेर रहे हैं.
प्रधानमंत्री जी के चहेते केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी जी का ये बयान पढ़िए। रोहिंग्या घुसपैठियों की सबसे ज़्यादा चिंता मोदी सरकार को है। अब आपको पता चल गया होगा कि दिल्ली में रोहिंग्या को कौन लाया, उनको किसने बसाया और कहाँ बसाया। https://t.co/jn3aRh0tF7
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 8, 2024
गुजरात में पांच हजार में बनाता था फर्जी आधार कार्ड, आरोपी गिरफ्तार भारत में अवैध रुप से घुस रहे बांग्लादेशी नागरिक को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार - Bangladesh Crisis |
आप नेताओं ने भाजपा को इन प्रतिक्रियाओं से घेरा:
मुख्यमंत्री आतिशी ने लिखा कि भाजपा वालों: अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाने की इतनी जल्दी थी कि यह याद नहीं रहा कि रोहिंग्या को दिल्ली में कौन लाया, किसने बसाया, कहां बसाया. लेकिन सच्चाई की ख़ास बात है कि वो सामने आ ही जाती है और आज दिल्ली वालों के सामने सच्चाई हरदीप पुरी के इस ट्वीट से आ गई है. राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लिखा केंद्रीय मंत्री हरदीपपुरी के इस ट्वीट को पढ़कर साफ पता लगता है दिल्ली में रोहिंग्याओं को किसने बसाया.
रोहिंग्या को कौन लाया
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा कि हरदीप पुरी का ये ट्वीट पढ़िए. आपको पता चल जाएगा कि दिल्ली में रोहिंग्या को कौन लाया, उनको किसने बसाया और कहां बसाया. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लिखा प्रधानमंत्री के चहेते केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का ये बयान पढ़िए. रोहिंग्या घुसपैठियों की सबसे ज़्यादा चिंता मोदी सरकार को है. अब आपको पता चल गया होगा कि दिल्ली में रोहिंग्या को कौन लाया, उनको किसने बसाया और कहां बसाया.
हरदीप पूरी जी का ये ट्वीट पढ़िए। आपको पता चल जाएगा कि दिल्ली में रोहिंग्या को कौन लाया, उनको किसने बसाया और कहाँ बसाया? https://t.co/aI3upuosBT
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 8, 2024
हरदीप पूरी जी का ये ट्वीट पढ़िए। आपको पता चल जाएगा कि दिल्ली में रोहिंग्या को कौन लाया, उनको किसने बसाया और कहाँ बसाया। https://t.co/iNIeiPqi0r
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) December 8, 2024
रोहिंग्या को कहां बसाया
उधर मंत्री गोपाल राय ने लिखा हरदीप पुरी का ये ट्वीट पढ़िए. आपको पता चल जाएगा कि दिल्ली में रोहिंग्या को कौन लाया, उनको किसने बसाया और कहां बसाया. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. हरदीप पुरी के ट्वीट पर लगातार आम आदमी पार्टी की तरफ से टारगेट किया गया लेकिन 8 दिसंबर 2024 की दोपहर तक हरदीपपुरी की तरफ से एक्स पर कोई जवाब नहीं आया.
ये भी पढ़ें: