ETV Bharat / state

'नीतीश चाचा हाईजैक' तेजस्वी यादव के बयान पर JDU का सवाल- 'किसके कब्जे में लालू' - TEJASHWI YADAV

कहते हैं राजनीति में शब्दों के वाण काफी तीखे होते हैं. तेजस्वी यादव के बयान के बाद पलटवार तो ऐसा ही लग रहा है. पढ़ें

nitish lalu TEJASHWI
नीतीश लालू तेजस्वी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2024, 6:20 PM IST

पटना : एक तरफ पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ 2025 में बिहार में चुनाव होना है. इसको लेकर अभी से ही नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. तेजस्वी यादव ने 'हाईजैक' शब्द का इस्तेमाल किया. जेडीयू ने करारा जवाब दिया.

'तेजस्वी अपने घर में ही लोगों को हाईजैक कर रखे हैं' : बिहार सरकार में मंत्री व जेडीयू के वरिष्ठ नेता रत्नेश सदा ने कहा कि, तेजस्वी यादव क्या बोलेंगे, तेजस्वी यादव तो अपने परिवार के लोगों को ही हाईजैक कर रखे हैं. वो दूसरे को क्या कहेंगे? वो अपने अंदर झांक कर देखें.

मंत्री रत्नेश सदा का बयान. (Etv Bharat)

''तेजस्वी यादव किसको हाईजैक करके घर में रखे हैं, यह वही बताएंगे. लेकिन इतना आप समझ लीजिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो बात वह कह रहे हैं, वह ठीक नहीं है. जिस तरह की वो राजनीति कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है.''- रत्नेश सदा, मंत्री, बिहार सरकार

लालू प्रसाद को किसने हाईजैक कर लिया ? : तेजस्वी यादव के आरोपों पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई हाईजैक नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव हो रहा है. इसका लालू प्रसाद को होटवार जेल में रहने का शानदार अनुभव है. लेकिन वहां की उम्मीदवारी में उनकी कोई भूमिका नहीं है. किसने हाईजैक कर लिया लालू प्रसाद को?.

''आज लालू प्रसाद यादव से कोई मिलने जाता है तो आपके (तेजस्वी) बिना परमिशन नहीं, मिलने के बाद तलब भी किया जाता है कि कौन मिलने गया, क्यों मिलने गया. किसके आदेश से मिलने गया?.'' - नीरज कुमार जेडीयू प्रवक्ता

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था? : दरअसल, झारखंड में एक चुनावी सभा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ''बिहार में दोनों जगह साजिश चलता रहा. बीजेपी वाले बड़े बेईमान लोग हैं. जनता इन लोगों की सरकार नहीं लाती है तो सोचते हैं कि विधायक को ही खरीद लें. लेकिन हमारे चाचा (नीतीश कुमार) को बीजेपी वालों ने हाईजैक कर लिया. बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है.''

पहले भी हो चुकी है जुबानी जंग : यहां यह बताना भी जरूरी है कि नीतीश कुमार जब 2023 में महागठबंधन को छोड़कर एनडीए की सरकार बनाए थे. उस वक्त भी तेजस्वी यादव कहते नजर आते थे कि चाचा (नीतीश कुमार) को हाइजैक कर लिया गया है. एक बार फिर से उसी बयान पर राजनीति शुरू हो गई है.

ये बी पढ़ें :-

'अस्वस्थ, लाचार और कमजोर मुख्यमंत्री..' अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ने पर नीतीश पर भड़के तेजस्वी यादव

नीतीश कुमार का अपराधियों से रिश्ता है' तेजस्वी यादव का सीएम पर एक और बड़ा अटैक - Tejashwi Yadav

'बिहार का राज, चौपट राज बन चुका है', तेजस्वी ने अपराधों की लिस्ट जारी कर नीतीश सरकार को घेरा - Tejashwi Yadav

पटना : एक तरफ पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ 2025 में बिहार में चुनाव होना है. इसको लेकर अभी से ही नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. तेजस्वी यादव ने 'हाईजैक' शब्द का इस्तेमाल किया. जेडीयू ने करारा जवाब दिया.

'तेजस्वी अपने घर में ही लोगों को हाईजैक कर रखे हैं' : बिहार सरकार में मंत्री व जेडीयू के वरिष्ठ नेता रत्नेश सदा ने कहा कि, तेजस्वी यादव क्या बोलेंगे, तेजस्वी यादव तो अपने परिवार के लोगों को ही हाईजैक कर रखे हैं. वो दूसरे को क्या कहेंगे? वो अपने अंदर झांक कर देखें.

मंत्री रत्नेश सदा का बयान. (Etv Bharat)

''तेजस्वी यादव किसको हाईजैक करके घर में रखे हैं, यह वही बताएंगे. लेकिन इतना आप समझ लीजिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो बात वह कह रहे हैं, वह ठीक नहीं है. जिस तरह की वो राजनीति कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है.''- रत्नेश सदा, मंत्री, बिहार सरकार

लालू प्रसाद को किसने हाईजैक कर लिया ? : तेजस्वी यादव के आरोपों पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई हाईजैक नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव हो रहा है. इसका लालू प्रसाद को होटवार जेल में रहने का शानदार अनुभव है. लेकिन वहां की उम्मीदवारी में उनकी कोई भूमिका नहीं है. किसने हाईजैक कर लिया लालू प्रसाद को?.

''आज लालू प्रसाद यादव से कोई मिलने जाता है तो आपके (तेजस्वी) बिना परमिशन नहीं, मिलने के बाद तलब भी किया जाता है कि कौन मिलने गया, क्यों मिलने गया. किसके आदेश से मिलने गया?.'' - नीरज कुमार जेडीयू प्रवक्ता

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था? : दरअसल, झारखंड में एक चुनावी सभा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ''बिहार में दोनों जगह साजिश चलता रहा. बीजेपी वाले बड़े बेईमान लोग हैं. जनता इन लोगों की सरकार नहीं लाती है तो सोचते हैं कि विधायक को ही खरीद लें. लेकिन हमारे चाचा (नीतीश कुमार) को बीजेपी वालों ने हाईजैक कर लिया. बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है.''

पहले भी हो चुकी है जुबानी जंग : यहां यह बताना भी जरूरी है कि नीतीश कुमार जब 2023 में महागठबंधन को छोड़कर एनडीए की सरकार बनाए थे. उस वक्त भी तेजस्वी यादव कहते नजर आते थे कि चाचा (नीतीश कुमार) को हाइजैक कर लिया गया है. एक बार फिर से उसी बयान पर राजनीति शुरू हो गई है.

ये बी पढ़ें :-

'अस्वस्थ, लाचार और कमजोर मुख्यमंत्री..' अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ने पर नीतीश पर भड़के तेजस्वी यादव

नीतीश कुमार का अपराधियों से रिश्ता है' तेजस्वी यादव का सीएम पर एक और बड़ा अटैक - Tejashwi Yadav

'बिहार का राज, चौपट राज बन चुका है', तेजस्वी ने अपराधों की लिस्ट जारी कर नीतीश सरकार को घेरा - Tejashwi Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.