नई दिल्ली : चुनाव से पहले दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों मेंं रहने वालों को लेकर सियासत नई बात नहीं है. दिल्ली के झुग्गीवासियों की समस्याओं को लेकर रविवार यानि कल बीजेपी के नेता अलग-अलग 14 स्थानों पर इनके बीच होंगे. बीजेपी नेता इनकी परेशानियों और मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
झुग्गी-झोपड़ी, अनधिकृत निर्माण,अवैध कॉलोनी पर राजनीति तेज : दिल्ली का इतिहास देखें तो जब भी यहां चुनाव होने वाला होता है, तो उसे चंद महीने पहले झुग्गी- झोपड़ी, अनधिकृत निर्माण, अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई और उन्हें राहत देने की बातें जोर-शोर से होने लगती है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा झुग्गी वालों को देने के लिए मकान बनाए गए हैं. कुछ जगहों पर झुग्गी वाले रहने के लिए चले भी गए, लेकिन अधिकांश जगह वैसे है जहां पर आज भी अवैध रूप से झुग्गियों में लोग रहते हैं.
झुग्गियों में रहने वाले हर पार्टी के लिए बड़े वोट बैंक :कुछ समय पहले तक दिल्ली में अवैध निर्माण को भारी पैमाने पर तोड़ा जा रहा था. केंद्र सरकार की अलग-अलग एजेंसियों की जमीन पर अवैध रूप से बसी झुग्गियों को हटाने के लिए अलग-अलग एजेंसियां कार्रवाई कर रही थी. जिसके बाद इन दिनों झुग्गियों और अवैध निर्माण को लेकर राजनीति जमकर हो रही है. सच तो यह है कि यह मुद्दा हर राजनीतिक पार्टी के लिए एक बड़ा वोट बैंक है. चाहे लोकसभा चुनाव हो या दिल्ली विधानसभा या नगर निगम की सत्ता, वहां तक पहुंचने का रास्ता इन कॉलोनियों से होकर ही गुजरता है.
रविवार को झुग्गीवासियों के प्रदर्शन में बीजेपी नेता होंगे शामिल : दिल्ली बीजेपी के महामंत्री विष्णु मित्तल ने कहा है की गत दस सप्ताह से अधिक से दिल्ली में झुग्गी विस्तार अभियान चला रही है, जिसके अंतर्गत पार्टी के क्लस्टर विस्तारक रोजाना झुग्गी वासियों के सुख दुख में शामिल होते हैं और क्लस्टर पालक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता नेता प्रत्येक रविवार को झुग्गी क्लस्टरों में जाते हैं. झुग्गी वासियों की समस्यों को सुलझाने का प्रयास करते हैं. इसी श्रृंखला में झुग्गी क्लस्टर वासियों की बिजली, पानी, सीवर, सफाई, राशनकार्ड, सामाजिक पेंशन आदि की समस्याओं को लेकर झुग्गी वासी प्रदर्शन करेंगे जिनमे बीजेपी नेता सम्मलित होंगे.
प्रदर्शन में बीजेपी के सातों सांसद और वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद : रविवार को झुग्गी वालों के साथ प्रदर्शनों में बीजेपी के सातों सांसद और वरिष्ठ नेता दुष्यंत गौतम, मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेन्द्र चांदोलिया, कमलजीत सहरावत, प्रवीन खंडेलवाल, बांसुरी स्वराज, विजेन्द्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आदेश गुप्ता, पवन शर्मा, रमेश बिधूड़ी, मीनाक्षी लेखी, विष्णु मित्तल, प्रवीण शंकर कपूर, सुनीता कांगड़ा एवं राजकुमार भाटिया और सभी प्रदेश पदाधिकारी, विधायक एवं पार्षद आदि निर्धारित क्लस्टरों पर सम्मलित होंगे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में पूर्वांचल वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने किया पूर्वांचल मोर्चे की नई टीम का गठन
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार पर बीजेपी हमलावर, AAP को घाटे का बजट और सीएम आवास पर घेरा