पटनाः जननायक कर्पूरी ठाकुर को उनकी जन्म शताब्दी के मौके पर याद किया जा रहा है. बिहार के तमाम राजनीतिक दल कर्पूरी ठाकुर की जयंती को बड़े ही उत्साह के साथ मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इन सब के बीच केंद्र सरकार ने जननायक को भारत रत्न देने का ऐलान किया है. कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने को लेकर भाजपा और जदयू में आर-पार की लड़ाई छिड़ गई है.
कर्पूरी जयंती पर पार्टियों के बीच सियासतः जयंती समारोह मनाने की तैयारी राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी की ओर से की गई है. कार्यक्रम स्थल को लेकर भाजपा और जदयू के बीच विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल 24 जनवरी को जदयू वेटरनरी ग्राउंड में कर्पूरी ठाकुर जयंती बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी कर चुकी है. हजारों लोग पटना आने वाले हैं और लोगों के ठहरने के लिए मिलर हाई स्कूल ग्राउंड को जदयू की ओर से 23 जनवरी के लिए रिजर्व कराया गया है.
आर-पार की लड़ाई के मूड में बीजेपीः पूरे मैदान को टेंट और पंडाल से घेर दिया गया है. जदयू के रुख पर भाजपा खेमे में बेचैनी है. समस्या यह है कि 23 जनवरी के लिए जदयू ने मिलर ग्राउंड को बुक कराया है और ठीक दूसरे दिन भाजपा की बुकिंग है. सवाल यह उठता है कि जब तक जदयू के द्वारा लगाया गया टेंट पंडाल खुलेगा, नहीं तब तक भाजपा वहां कार्यक्रम कैसे कर पाएगी. बीजेपी भी आर-पार की लड़ाई के मूड में है.
'सड़क पर कर्पूरी जयंती मनाएंगे': पार्टी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर उन्हें मिलर हाई स्कूल नहीं मिला तो वह सड़क पर कर्पूरी जयंती मनाएंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार डर गए हैं और इस वजह से उनकी पार्टी के लोग अनाप-शनाप कदम उठा रहे हैं. भाजपा ने मिलर हाई स्कूल 24 जनवरी के लिए रिजर्व कराया था, तो किस परिस्थिति में 23 जनवरी को जदयू के लिए रिजर्व कर दिया गया.
"अगर 24 जनवरी को भाजपा को कर्पूरी जयंती के लिए जगह नहीं दी गई तो हमलोग पटेल नगर में जदयू और आरजेडी दफ्तर के सामने सड़क पर जयंती मनाएंगे. देखते हैं सरकार में कितना दम है कि हमे कर्पूरी जयंती मनाने से रोके"- सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि भाजपा के लोग अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि "जदयू ने पहले से मिलर हाई स्कूल बुक कराया हुआ था, वहां उन लोगों ने कार्यकर्ताओं के ठहरने का इंतजाम भी कराया है. भाजपा के लोगों को यह पता है कि उनके कार्यक्रम में भीड़ नहीं आने वाली है, इस वजह से वह लोग आरोप लगा रहे हैं"
ये भी पढ़ेंः कर्पूरी जयंती के बहाने अति पिछड़ा वोट बैंक पर JDU की नजर, भीम संसद से अधिक भीड़ जुटाने की तैयारी