मुरैना: मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा "राजनीति एक पतिव्रता पत्नी की तरह है, जबकि नेतागिरी वेश्या की तरह हो गई है." वह राघोगढ़ के हीरेन्द्र सिंह बंटी बना द्वारा बागेश्वर धाम की हिंदू पदयात्रा पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर सवालों के जवाब दे रहे थे.
बागेश्वर धाम हिंदू पदयात्रा जैसी यात्राएं होती रहनी चाहिए
बीती देर रात भोपाल जाते समय मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा, "बागेश्वर धाम की हिंदू पदयात्रा एक अच्छी पहल है. इस तरह की यात्राएं होती रहनी चाहिए. जिसकी भावना जैसी होती है, वह वैसा ही मंतव्य निकल लेता है." लेकिन यह पूछने पर कि हीरेन्द्र सिंह बंटी बना ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा है, करण सिंह वर्मा ने कहा "उनकी व्यक्तिगत भावना कुछ भी हो सकती है. यह पार्टी की लाइन नहीं है.
- काम के बदले चाय भी न पीएं, किसान से मुस्कुरा कर करें बात, राजस्व अधिकारियों को मिली नसीहत
- 'समय कम है, मुझे दुनिया से जाना है' राजस्व मंत्री करण सिंह ने क्यों कही दुनिया छोड़ने की बात
बागेश्वर धाम हनुमान जी के भक्त हैं, इसलिए हिंदुत्व पर काम कर रहे हैं
मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा से बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन धर्म यात्रा को लेकर कहा "धार्मिक यात्राएं निकलनी चाहिए. ये हमारे संस्कार हैं. हमारा हिंदुस्तान हिंदुओं का देश है. हम इसलिए भारत माता की जय भी बोलते हैं. हिंदुस्तान में नहीं पूरे विश्व में भारत माता की जय बोली जाती है. बागेश्वर धाम हनुमान जी के भक्त हैं, इसलिए हिंदुत्व पर काम कर रहे हैं."
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह बागेश्वर धाम सरकार की हिंदू पदयात्रा शामिल हुए. जिसके बाद गुना में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हीरेंद्र सिंह बंटी बना ने चुनौती भरा ट्वीट किया था.