जयपुर : जयपुर के हेरिटेज नगर निगम में कार्यवाहक महापौर के पदभार ग्रहण समारोह पर अब विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, इस कार्यक्रम में मौजूद हवामहल के विधायक बालमुकुंदाचार्य की ओर से महापौर की कुर्सी, कार्यवाहक महापौर, दल बदल करने वाले कांग्रेस पार्षद और निगम के अफसरों पर गंगाजल के छिड़काव और गोमूत्र के जरिए पवित्र करने का बयान दिया गया. भाजपा विधायक ने कहा कि अब तक सभी भ्रष्टाचार के दलदल में अपवित्र हो चुके थे. ऐसे में बीजेपी के समर्थन में आए कांग्रेस पार्षदों को भी गंगाजल और गोमूत्र पिला दिया गया है. वैदिक मंत्र का उच्चारण उनके कानों में जा चुका है. अब वो पूरी तरह से सनातनी हो चुके हैं. बालमुकुंदाचार्य के इस बयान पर अब पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के अलावा हेरिटेज नगर निगम के मुस्लिम पार्षदों ने ऐतराज जाताया है.
प्रताप सिंह ने किया पलटवार : पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने बालमुकुंदाचार्य के बयान को लेकर सियासी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर है कि कौन गंगाजल और गोमूत्र की बात कर रहा है. प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह की बात करने वाले भाजपा के नेता और विधायक ही जाने कि ऐसा अपवित्र काम क्या हुआ कि अब खुद को पवित्र करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें - मंत्रोच्चार के बीच कुसुम यादव ने संभाली महापौर की कुर्सी, कहा - अब राम राज्य स्थापित होगा - Kusum Yadav Took Charge Of Mayor
तल्ख हुए मुस्लिम पार्षद : हेरिटेज नगर निगम में गंगाजल और गोमूत्र छिड़के जाने के मामले को लेकर मुस्लिम पार्षदों ने भी तल्खी दिखाई है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद उम्रदराज ने कहा कि 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चल रही है. उमरदराज ने पूछा कि किस बात का शुद्धिकरण किया गया है, क्या वे सभी पार्षद कांग्रेस में नापाक थे. उन्होंने कहा कि जो लोग कल तक कांग्रेस का झंडा उठाकर चल रहे थे, आज बीजेपी में है. उनके कल का क्या भरोसा होगा. इधर, पार्षद सलमान मंसूरी ने विधायक बालमुकुंदाचार्य के गंगाजल और गोमूत्र वाले बयान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भले ही बीजेपी विधायक शुद्धिकरण की बात करें, लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि शुद्धता कहां पर है.