रांचीः सोमवार को दिल्ली में दिनभर चली कार्रवाई की वजह से झारखंड की राजनीति गर्म रही. हालांकि दिल्ली में जो कुछ हुआ उसको लेकर रांची में मुख्यमंत्री आवास में सभी मंत्रियों और विधायकों की बैठकों का लंबा दौर चला. दिल्ली में ईडी की कार्रवाई में हेमंत सोरेन के आवास से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए. वहीं ईडी की टीम ने देर शाम सीएम हेमंत सोरेन की हरियाणा नंबर वाली एक बीएमडब्ल्यू कार को भी जब्त किया है. सोमवार को 13 घंटे तक कार्रवाई चली, अब मंगलवार को इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि आगे ईडी का रुख क्या होगा.
रांची जमीन घोटाला मामले से जुड़े मामले में सीएम हेमंत सोरेन को लेकर के दिल्ली से झारखंड तक राजनीतिक गर्म है. प्रवर्तन निदेशालय की लगातार चल रही कार्रवाई और जांच को लेकर झारखंड में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की गतिविधियां बढ़ी हुई हैं. वहीं हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं यह पता नहीं चल पाया, सोमवार दिनभर अफवाहों का बाजार गर्म रहा. सूचना यह भी आई कि सड़क मार्ग से सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली से रवाना हो गए हैं. हालांकि यह बात भी पुख्ता नहीं हो पाई. वहीं चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली गए हेमंत सोरेन का एयरपोर्ट पर भी कोई संपर्क नहीं है. क्योंकि चार्टर्ड प्लेन को लाने के नियम के अनुसार प्लेन आने से पहले एयरपोर्ट को सूचना देनी होती है. यह भी काफी अहम है कि मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन के वापस लौटने की सूचना रांची एयरपोर्ट को मिलती है या नहीं.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर ईडी की टीम मौजूद है. वह इस बात की तस्दीक करने में लगे हैं कि अगर सीएम हेमंत सोरेन चार्टर्ड प्लेन से आते हैं तो उनकी जानकारी ईडी के अधिकारियों को मिल जाएगी. हालांकि हेमंत सोरेन दिल्ली से कब लौट रहे हैं, इसकी कोई आधिकारिक सूचना अभी नहीं मिल पाई है.
सोमवार दिन भर चली गतिविधियों के बाद मंगलवार का दिन झारखंड की राजनीति के लिए काफी अहम है. राजनीतिक सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जहां एक तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस के साथ साथ अन्य विधायकों को रांची में रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं मंगलवार दोपहर बाद सीएम आवास पर एक बड़ी बैठक बुलाई गयी है. सत्ताधारी दल के सभी विधायकों और मंत्रियों के साथ सीएम आवास में बैठक होगी. हालांकि बैठक की अध्यक्षता कौन करेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन दोपहर बाद बैठक बुलाई गयी है इसकी सूचना विश्वस्त सूत्रों से मिल रही है.
इसे भी पढ़ें- ईडी कार्रवाई से संकट में सीएम, सत्ताधारी दल के विधायकों को बैग एंड बैगेज के साथ तैयार रहने का निर्देश!
इसे भी पढ़ें- रांची में सीएम आवास पर जुटे मंत्री, विधायक और नेता, आगे की रणनीति पर मंथन
इसे भी पढ़ें- सीएमओ ने भेजा ईडी को पत्र, 31 जनवरी को सीएम हेमंत से पूछताछ के लिए दिया गया समय