रांची: लोकसभा आम चुनाव 2024 में इस बार विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराए गए एग्जिट पोल के नतीजे जहां भाजपा और एनडीए के नेताओं को उत्साहित कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को एग्जिट पोल के नतीजे पच नहीं रहा है. एग्जिट पोल के नतीजों में झारखंड में भी भाजपा अपने सहयोगी दल आजसू पार्टी के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करती दिख रही है तो कांग्रेस-झामुमो-राजद को अभी भी उम्मीद है कि राज्य में इंडिया ब्लॉक क्लीन स्वीप करेगा और भाजपा-आजसू का खाता नहीं खुलेगा.
जनता को विकसित भारत के लिए मोदी पर भरोसा-भाजपा
लोकसभा आम चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में भाजपा और एनडीए को जबरदस्त बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से देश ने चहुंमुखी तरक्की की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान दुनियाभर में बढ़ा है उसके बाद जनता को अपार समर्थन मिलना स्वभाविक है. भाजपा नेता ने कहा कि एग्जिट पोल को लेकर इंडिया और कांग्रेस के नेता इसलिए सवाल उठा रहे हैं, ताकि इन्हें कम से कम काउंटिंग स्टेशन पर काउंटिंग एजेंट मिल जाएं. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के नेता को धैर्य रखना चाहिए. 48 घंटे बाद मतगणना होते ही सबकुछ साफ हो जाएगा.
फील गुड में न रहें भाजपा के नेता, शाइनिंग इंडिया जैसा होगा हाल- कांग्रेस
भाजपा द्वारा एग्जिट पोल के नतीजे को एग्जेट पोल के करीब बताने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2004 और 2009 में भी एग्जिट पोल हुआ. उस पोल के नतीजे ऐसे थे कि शाइनिंग इंडिया के रथ पर सवार लालकृष्ण आडवाणी, पीएम ऑन वेटिंग ही रह गए. राकेश सिन्हा ने कहा कि एग्जिट पोल एक साजिश का हिस्सा है, जबकि सच्चाई यह है कि जनता ने मंगलसूत्र और मुजरे पर नहीं, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर, नारी सम्मान के मुद्दे पर वोट किया है.
झारखंड की सभी 14 सीटों पर इंडिया ब्लॉक की जीत तयः मनोज पांडेय
एग्जिट पोल के आंकड़े को सच्चाई से कोसों दूर बताते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि एक दल विशेष के लिए मतगणना से पहले माहौल बनाने के लिए एग्जिट पोल का सर्वे किया गया है, जो सच्चाई से कोसों दूर है. मनोज पांडेय ने कहा कि सच्चाई यह है कि राज्य के सबसे लोकप्रिय आदिवासी नेता हेमंत सोरेन को जेल भेजने से राज्य के आदिवासी और मूलवासी बेहद नाराज हैं और उनका समर्थन इंडिया ब्लॉक को मिला है. मनोज पांडेय ने कहा कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर इंडिया ब्लॉक की जीत तय है और केंद्र में इंडिया ब्लॉक की ही सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें-
निशिकांत दुबे ने डाला वोट, झारखंड में सबसे ज्यादा वोट से जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024