ETV Bharat / state

महंत के बयान पर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई, दुर्ग में टूटा बैरिकेड, जमकर हुआ हंगामा - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

चरणदास महंत के पीएम मोदी पर दिए बयान से प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है. दुर्ग में आज नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में घुसने की कोशिश की. नाराज कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस दफ्तर के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन करते रहे. हंगामा बढ़ा तो बीजेपी कार्यकर्ता ने भी बैरिकेड तोड़ दिए.

Congress self goal before election
सेल्फ गोल कर फंसी कांग्रेस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 4, 2024, 5:55 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 6:57 PM IST

दुर्ग: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर सियासी बवाल जारी है. रायपुर से लेकर दुर्ग तक बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दुर्ग में तो बीजेपी के नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. बीजेपी के विधायक और कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेड तोड़कर कांग्रेस भवन में घुसने की कोशिश में लगे रहे. पुलिस ने किसी तरह से उनको मनाया और वहां से हटाया. नाराज कार्यकर्ताओं का कहना था कि पीएम के ऊपर दिया गया बयान आपत्तिजनक है और पूरी कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

दुर्ग में गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़े बैरिकेड: महंत के बयान के विरोध में बीजेपी ने सुबह से ही प्रदर्शन की तैयारियां शुरु कर दी थी. दोपहर होते होते बीजेपी के कार्यकर्ता विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में एकजुट हुए. भारी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कांग्रेस भवन की ओर मार्च करते हुए पहुंचे.

चुनाव के वक्त कांग्रेस के नेता इस तरह के बयान क्यों देते हैं. पीएम मोदी को लेकर जो बयान चरणदास महंत ने दिया है हम उसका विरोध जताते हैं - ललित चंद्राकर, विधायक, दुर्ग ग्रामीण

मैं हूं मोदी का परिवार पहली लाठी मुझे मार. हमारे प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में बड़े नेताओं में गिने जाते हैं. पीएम को लेकर जो बयान दिया है वो निंदनीय है. कांग्रेस को समझना चाहिए की लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. - जितेन्द्र वर्मा, जिला अध्यक्ष,भाजपा

बीजेपी को मिली बैठे बिठाए मुद्दा: विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली कांग्रेस की कोशिश है कि लोकसभा में वो बेहतर प्रदर्शन करे. महंत के बयान से पार्टी जरुर बैकफुट पर है. खुद नेता प्रतिपक्ष ने भी अपने बयान पर सफाई देते हुए विवाद को खत्म करने की कोशिश की है. दुर्ग में जिस तरह से आज बीजेपी ने जंगी प्रदर्शन किया उससे ये तय है कि बीजेपी इस विवाद को भुनाने की कोशिश जरुर करेगी.

मैं हूं मोदी का परिवार,पहली लाठी मुझे मारो नारे के साथ बीजेपी हुई आक्रमक, महंत के खेद जताने का भी नहीं हुआ असर - Lok Sabha Election 2024
मिड डे मील का नाश्ता अब तक शुरू नहीं किया नक्सलियों पर क्या लगाम लगाएंगे: चरणदास महंत
छत्तीगसढ़ विधानसभा अध्यक्ष का अजीबो-गरीब बयान, कहा- कोरोना लोगों के बुरे कर्मों का परिणाम

दुर्ग: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर सियासी बवाल जारी है. रायपुर से लेकर दुर्ग तक बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दुर्ग में तो बीजेपी के नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. बीजेपी के विधायक और कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेड तोड़कर कांग्रेस भवन में घुसने की कोशिश में लगे रहे. पुलिस ने किसी तरह से उनको मनाया और वहां से हटाया. नाराज कार्यकर्ताओं का कहना था कि पीएम के ऊपर दिया गया बयान आपत्तिजनक है और पूरी कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

दुर्ग में गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़े बैरिकेड: महंत के बयान के विरोध में बीजेपी ने सुबह से ही प्रदर्शन की तैयारियां शुरु कर दी थी. दोपहर होते होते बीजेपी के कार्यकर्ता विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में एकजुट हुए. भारी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कांग्रेस भवन की ओर मार्च करते हुए पहुंचे.

चुनाव के वक्त कांग्रेस के नेता इस तरह के बयान क्यों देते हैं. पीएम मोदी को लेकर जो बयान चरणदास महंत ने दिया है हम उसका विरोध जताते हैं - ललित चंद्राकर, विधायक, दुर्ग ग्रामीण

मैं हूं मोदी का परिवार पहली लाठी मुझे मार. हमारे प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में बड़े नेताओं में गिने जाते हैं. पीएम को लेकर जो बयान दिया है वो निंदनीय है. कांग्रेस को समझना चाहिए की लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. - जितेन्द्र वर्मा, जिला अध्यक्ष,भाजपा

बीजेपी को मिली बैठे बिठाए मुद्दा: विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली कांग्रेस की कोशिश है कि लोकसभा में वो बेहतर प्रदर्शन करे. महंत के बयान से पार्टी जरुर बैकफुट पर है. खुद नेता प्रतिपक्ष ने भी अपने बयान पर सफाई देते हुए विवाद को खत्म करने की कोशिश की है. दुर्ग में जिस तरह से आज बीजेपी ने जंगी प्रदर्शन किया उससे ये तय है कि बीजेपी इस विवाद को भुनाने की कोशिश जरुर करेगी.

मैं हूं मोदी का परिवार,पहली लाठी मुझे मारो नारे के साथ बीजेपी हुई आक्रमक, महंत के खेद जताने का भी नहीं हुआ असर - Lok Sabha Election 2024
मिड डे मील का नाश्ता अब तक शुरू नहीं किया नक्सलियों पर क्या लगाम लगाएंगे: चरणदास महंत
छत्तीगसढ़ विधानसभा अध्यक्ष का अजीबो-गरीब बयान, कहा- कोरोना लोगों के बुरे कर्मों का परिणाम
Last Updated : Apr 4, 2024, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.