ETV Bharat / state

यूपी उपचुनाव से पहले गरमाया सियासी माहौल, लखनऊ में अखिलेश के समर्थन में जगह-जगह लगे होर्डिंग, लिखा-'सत्ताईस का सत्ताधीश'

सपा सांसद अवधेश कुमार ने कहा-मिल्कीपुर उपचुनाव षड्यंत्र के तहत नहीं करा रही भाजपा

अखिलेश के समर्थन में लगा होर्डिंग.
अखिलेश के समर्थन में लगा होर्डिंग. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थकों द्वारा लगाया गया होर्डिंग चर्चा का विषय बना है. 'सत्ताईस का सत्ताधीश' लिखे इन होर्डिंग में अखिलेश यादव को एक शक्तिशाली और निर्णायक नेता के रूप में दिखाया गया है.

अखिलेश के समर्थन में लगा होर्डिंग. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर लगे इस होर्डिंग के माध्यम से अखिलेश यादव के समर्थक उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं. खासकर सपा नेता जयराम पांडे द्वारा सपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाया गया यह होर्डिंग काफी चर्चा में है. इस होर्डिंग में अखिलेश यादव को एक विजयी और प्रभावशाली नेता के रूप में चित्रित किया गया है और संस्कृत में शुभकामनाओं के संदेश के साथ सफल जीवन की कामना की गई है.

सपा नेता और सांसद अवधेश प्रसाद ने इस पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश यादव 2027 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी मिल्कीपुर उपचुनाव को षड्यंत्र के तहत नहीं करा रही है. उन्होंने दावा किया कि जब भी यह चुनाव होंगे, सपा 50 हजार वोटों से जीत दर्ज करेगी.

सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम है 2027 में अखिलेश यादव ही सत्ताधीश होंगे. आजमगढ़ के सपा के नेता राकेश कुमार यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश की जनता 27 का इंतजार कर रही है और अखिलेश यादव को 27 में मुख्यमंत्री बनाएगी. कहा कि प्रदेश में किसान नौजवान और पिछड़े वर्ग के लोग परेशान हैं. प्रदेश में महंगाई काफी बढ़ गई है. अपराध पर भी रोक नहीं ल पा रही है. अखिलेश ने PDA परिवार को आगे बढ़ाया है और उनके लिए आवाज उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : CM योगी को केमिकल और रेडिएशन हमले से बचाएगा ये खास डिटेक्टर, 27 करोड़ से चाक-चौबंद होगी सुरक्षा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थकों द्वारा लगाया गया होर्डिंग चर्चा का विषय बना है. 'सत्ताईस का सत्ताधीश' लिखे इन होर्डिंग में अखिलेश यादव को एक शक्तिशाली और निर्णायक नेता के रूप में दिखाया गया है.

अखिलेश के समर्थन में लगा होर्डिंग. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर लगे इस होर्डिंग के माध्यम से अखिलेश यादव के समर्थक उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं. खासकर सपा नेता जयराम पांडे द्वारा सपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाया गया यह होर्डिंग काफी चर्चा में है. इस होर्डिंग में अखिलेश यादव को एक विजयी और प्रभावशाली नेता के रूप में चित्रित किया गया है और संस्कृत में शुभकामनाओं के संदेश के साथ सफल जीवन की कामना की गई है.

सपा नेता और सांसद अवधेश प्रसाद ने इस पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश यादव 2027 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी मिल्कीपुर उपचुनाव को षड्यंत्र के तहत नहीं करा रही है. उन्होंने दावा किया कि जब भी यह चुनाव होंगे, सपा 50 हजार वोटों से जीत दर्ज करेगी.

सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम है 2027 में अखिलेश यादव ही सत्ताधीश होंगे. आजमगढ़ के सपा के नेता राकेश कुमार यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश की जनता 27 का इंतजार कर रही है और अखिलेश यादव को 27 में मुख्यमंत्री बनाएगी. कहा कि प्रदेश में किसान नौजवान और पिछड़े वर्ग के लोग परेशान हैं. प्रदेश में महंगाई काफी बढ़ गई है. अपराध पर भी रोक नहीं ल पा रही है. अखिलेश ने PDA परिवार को आगे बढ़ाया है और उनके लिए आवाज उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : CM योगी को केमिकल और रेडिएशन हमले से बचाएगा ये खास डिटेक्टर, 27 करोड़ से चाक-चौबंद होगी सुरक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.