ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी को मारी गोली, रह-रह कर हो रही फायरिंग - Shootout in Lohardaga - SHOOTOUT IN LOHARDAGA

policeman shot another policeman in Lohardaga. लोहरदगा में एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी को गोली मार दी है. आरोपी पुलिसकर्मी एक कमरे में है और लगातार फायरिंग कर रहा है. स्थिति को देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है.

Shootout in Lohardaga
घटनास्थल की तस्वीर (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 5, 2024, 10:40 PM IST

लोहरदगा: लोकसभा चुनाव खत्म कराने के बाद वापस लौटे एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी को गोली मार दी है. ये गोलीबारी सदर थाना इलाके में लोहरदगा पुलिस अधीक्षक आवास के ठीक पीछे हुई है.

लोहरदगा में एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी को गोली मार दी है. जिस पुलिसकर्मी ने गोली चलाई है वह इलेक्शन ड्यूटी से वापस अपने घर लौटा था. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और बच्चों को घर में बंद कर दिया था. उसकी सर्विस राइफल उसके साथ थी, जब उसके साथी पुलिसकर्मियों ने उसे राइफल वापस लेने की कोशिश की तो उसने मना किया, इसके बाद जब उसे हथियार देने के लिए थोड़ा दबाव दिया गया तो उसके गुस्से में आकर एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी.

कमरे में जैसे ही फायरिंग हुई वहां से बाकी पुलिसकर्मी बाहर निकल गए. खबर लिखे जाने तक घायल पुलिसकर्मी और घटना को अंजाम देने वाला पुलिसकर्मी घर के अंदर ही है और रह-रह कर फायरिंग कर रहा है. हालांकि कमरे के अंदर घायल की क्या स्थिति है इसका पता नहीं लग पाया है. इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस पर मौके पर पहुंच गई है. एसपी और सीआरपीएफ कमांडेंट गोलीबारी करने वाले पुलिसकर्मी से बात करने की कोशिश कर रहे हैं.

इधर, इस गोलीबारी से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. इस मामले में सीडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा का कहना है कि वह फिलहाल ट्रेनिंग में है और घटना के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता सकती है.

लोहरदगा: लोकसभा चुनाव खत्म कराने के बाद वापस लौटे एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी को गोली मार दी है. ये गोलीबारी सदर थाना इलाके में लोहरदगा पुलिस अधीक्षक आवास के ठीक पीछे हुई है.

लोहरदगा में एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी को गोली मार दी है. जिस पुलिसकर्मी ने गोली चलाई है वह इलेक्शन ड्यूटी से वापस अपने घर लौटा था. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और बच्चों को घर में बंद कर दिया था. उसकी सर्विस राइफल उसके साथ थी, जब उसके साथी पुलिसकर्मियों ने उसे राइफल वापस लेने की कोशिश की तो उसने मना किया, इसके बाद जब उसे हथियार देने के लिए थोड़ा दबाव दिया गया तो उसके गुस्से में आकर एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी.

कमरे में जैसे ही फायरिंग हुई वहां से बाकी पुलिसकर्मी बाहर निकल गए. खबर लिखे जाने तक घायल पुलिसकर्मी और घटना को अंजाम देने वाला पुलिसकर्मी घर के अंदर ही है और रह-रह कर फायरिंग कर रहा है. हालांकि कमरे के अंदर घायल की क्या स्थिति है इसका पता नहीं लग पाया है. इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस पर मौके पर पहुंच गई है. एसपी और सीआरपीएफ कमांडेंट गोलीबारी करने वाले पुलिसकर्मी से बात करने की कोशिश कर रहे हैं.

इधर, इस गोलीबारी से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. इस मामले में सीडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा का कहना है कि वह फिलहाल ट्रेनिंग में है और घटना के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता सकती है.

ये भी पढ़ें:

पलामू में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा - Person was shot dead in Palamu

नक्सली हमला, गैंगरेप और बार गोलीबारी मामले की डीआईजी ने की समीक्षा, फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश - Bar Shooting In Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.