बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिसकर्मी की ओर से एक युवक के बाल पकड़ कर मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो 14 अगस्त की रात का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद दोषी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है. चौहटन वृताधिकारी कृतिका यादव के मुताबिक रात्रि गश्त के दौरान की घटना है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच एडिशनल एसपी कर रहे हैं. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
होटल के आगे खाना खाकर सो रहा था युवक : जिले के धनाऊ थाना क्षेत्र में 14 अगस्त की रात्रि की यह घटना है. यहां एक होटल के आगे सो रहे एक युवक के बाल पकड़ कर उसे नींद से उठाकर मारपीट करने का आरोप एएसआई पर लगा है. इस घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया है. पीड़ित के भाई सताखान के मुताबिक उसका भाई सतार खान 14 अगस्त की रात को बस से गुजरात से धनाऊ आ रहा था, लेकिन बस लेट पहुंचने की वजह से वह एक होटल के आगे खाना खाकर सो रहा था. रात को साढ़े 12 बजे के आसपास एएसआई लाखाराम आया और चारपाई पर सो रहे सतार खान के बाल पकड़ कर उससे मारपीट करने लगा. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई है.
एक मिनट का है वीडियो : घटना की वीडियो करीब एक मिनट का है, जिसमें एक युवक चारपाई पर सोता हुआ नजर आ रहा है. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी आकर उसे वहां से उठाता है. कुछ देर बातचीत के बाद पुलिसकर्मी युवक के बाल पकड़ कर उसे थप्पड़ मारता है, फिर उसे चारपाई से उठाकर ले जाता नजर आ रहा है.