हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में 9वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा के शिशु को जन्म देने के मामले में पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि शिशु को जन्म देने वाली पीड़िता और उसकी मां कुछ भी कहने को तैयार ही नहीं हैं. ऐसे में अब पुलिस नवजात का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है, ताकि नवजात के पिता और नाबालिग लड़की के साथ घिनौनी हरकत करने वाले को गिरफ्तार किया जा सके.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि छात्रा और उसके मां के बयान दर्ज किए गए हैं, लेकिन दोनों कुछ भी कहने से बच रही हैं. अस्पताल में बच्ची को जन्म देने की जानकारी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के प्रशासन ने ही पुलिस को दी थी.
इस मामले में परिवार और पीड़िता की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई. इसके बाद पुलिस ने ही खुद पॉक्सो एक्ट में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि-
छात्रा का जल्द ही 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं नवजात बच्चे का डीएनए टेस्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई है. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि छात्रा के साथ घिनौनी हरकत किसने की.
डॉक्टरों ने बताया कि नाबालिग ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. साथ ही बच्ची को सुशीला तिवारी के एनआईसीयू में ही रखा गया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता यूपी की रहने वाली है, जो हल्द्वानी में अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ रहती है. पीड़िता के माता-पिता मजदूरी करते हैं. पीड़िता अपने भाई बहनों के साथ स्कूल में पढ़ती है. 18 दिसंबर को अचानक से बच्ची की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद परिजन उसे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां पता चला कि उनकी बेटी गर्भवती है. 16 साल की पीड़िता ने सुशीला तिवारी अस्पताल में स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.
पढ़ें--