देहरादून: क्रिसमस और न्यू ईयर मानने यदि आप भी पहाड़ों की रानी मसूरी में आ रहे थे, तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि इस बार देहरादून पुलिस-प्रशासन ने पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए है. ताकी किसी भी पर्यटकों को जाम में न फंसना पड़े.
खास बात ये है कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मसूरी के लिए बनाए गए एक्शन प्लान को मंजूरी दे दी है. इसके बाद पीक सीजन में हिल स्टेशन पर देश-विदेश के पर्यटकों को बेहतर यातायात, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग और कानून व्यवस्था दी जाएगी. साथ ही जिला प्रशासन ने इस बार ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है.
सीएस राधा रतूड़ी ने सचिवालय में देहरादून जिले के प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में ही एक्शन प्लान को मंजूरी दी गई. मसूरी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुविधाजनक और सुव्यवस्थित बनाने के लिए चिन्हित पार्किंग स्थलों से शटल सेवा और गोल्फ कार्ट के नए प्रयोग किए जाएंगे.
दरअसल, पहाड़ों की रानी कहा जाने वाला मसूरी में वीकेंड्स, बड़े आयोजन और स्नोफॉल के दौरान अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में कई बार पर्यटकों को जाम से दो चार होना पड़ता था. इसके अलावा पर्यटकों को पब्लिक ट्रासपोर्ट मिलने में भी काफी दिक्कत होती है. इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस-प्रशासन ने कुछ प्लान तैयार किए है. जिन्हें लागू करने के लिए शासन से मंजूरी भी मिल गई है.
एक्शन प्लान के तहत क्लाउड पार्किंग, शटल सेवा और सड़को में लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था, बेहतर कनेक्टिविटी, गोल्फ कार्ट का संचालन समेत अन्य बिंदुओं पर काम किया जाएगा. वही 28 सेटेलाइट पार्किंग स्थान की पहचान की गई है, जिन स्थानों पर पर्यटक अपने वाहन पार्क करके और मसूरी में आगे की यात्रा के लिए शटल सेवाओं का प्रयोग कर सकेंगे.
देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि राज्य लगातार प्रगति में है और ऐसे में मसूरी हिल स्टेशन में विभिन्न विकास कार्य किया जा रहे हैं. मसूरी में चलने वाले रिक्शा चालक ही गोल्फ कार्ट चलाएंगे और इनको ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही बताया कि रिक्शा चालक को 6 घंटे की शिफ्ट के हिसाब से गोल्फ कार्ट चलाने की अनुमति दी जाएगी.
वही क्रिसमस और नए साल को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. मसूरी के साथ ही दून के कई हिस्सों में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. वहीं, मसूरी में 900 अतिरिक्त पार्किंग बनाई गई हैं. क्रिसमस, नया साल और मसूरी में होने वाले विंटर कार्निवाल को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है.
सुरक्षा के लिहाज से लेकर यातायात व्यवस्था तक का चार्ट तैयार किया है. 24 दिसंबर से लेकर सात जनवरी तक के लिए तैयारी की गई है. मसूरी में सीओ और ट्रैफिक इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं. साथ ही पीएसी के साथ ही अन्य बल नियुक्त किया जाएगा.
मसूरी में प्रशासन के साथ मिलकर अतिरिक्त पार्किंग बनाई गई हैं. जहां से पर्यटकों को शटल सर्विस के माध्यम से शहर में भेजा जाएगा. साथ ही 25 दिसंबर से होने वाले आयोजनों में मसूरी में पार्किंग की काफी व्यवस्था की गई है. यदि फिर भी मसूरी में पार्किंग फुल होती है तो कुठाल गेट पर वाहन खड़े करने की व्यवस्था बनाई जाएगी, जहां से शटल सर्विस से लोगों को मसूरी भेजा जाएगा.
पढ़ें---