ETV Bharat / state

भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी

निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके बाद डीडवाना कुचामनसिटी जिला पुलिस भी एक्शन में आ गई. पुलिस ने सीआईएसएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सहायता करने की अपील की गई.

Police took out flag march in kuchaman city
पुलिस ने कुचामनसिटी में निकाला फ्लैग मार्च
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 4:51 PM IST

कुचामनसिटी. निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान होते ही पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की तैयारियों में जुट गई है. पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने सोमवार को संयुक्त रूप से जिला स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला. इसमें कुचामन वृत के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.

पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी ताराचंद चौधरी के नेतृत्व में कुचामन थाना प्रभारी सुरेश चौधरी, चितावा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों व जवानों ने फ्लैग मार्च शुरू किया. यह कुचामन थाने से शुरू होता हुआ शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरा और वापस थाने पहुंचा.

पढ़ें: कुचामन के सरकारी स्कूल में पहली बार एलुमनी मीट, जुटेंगे कई IAS-IPS और नेता...1935 बैच के छात्र भी होंगे शामिल

एडिशनल एसपी चौधरी ने बताया कि चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों से शहर पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. इधर, डीडवाना - कुचामन के एसपी राजेंद्रकुमार मीणा ने पुलिस कर्मियों को आगामी लोकसभा चुनाव व त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश दिए. एसपी ने पुलिस कर्मियों को आगामी चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालन व सोशल मीडिया पर निगरानी के साथ कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

कुचामनसिटी. निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान होते ही पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की तैयारियों में जुट गई है. पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने सोमवार को संयुक्त रूप से जिला स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला. इसमें कुचामन वृत के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.

पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी ताराचंद चौधरी के नेतृत्व में कुचामन थाना प्रभारी सुरेश चौधरी, चितावा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों व जवानों ने फ्लैग मार्च शुरू किया. यह कुचामन थाने से शुरू होता हुआ शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरा और वापस थाने पहुंचा.

पढ़ें: कुचामन के सरकारी स्कूल में पहली बार एलुमनी मीट, जुटेंगे कई IAS-IPS और नेता...1935 बैच के छात्र भी होंगे शामिल

एडिशनल एसपी चौधरी ने बताया कि चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों से शहर पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. इधर, डीडवाना - कुचामन के एसपी राजेंद्रकुमार मीणा ने पुलिस कर्मियों को आगामी लोकसभा चुनाव व त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश दिए. एसपी ने पुलिस कर्मियों को आगामी चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालन व सोशल मीडिया पर निगरानी के साथ कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.